जिलाधिकारी जसजीत कौर द्वारा हरी झंडी दिखाकर "सड़क सुरक्षा माह" का किया गया शुभारंभ

 


जिलाधिकारी जसजीत कौर द्वारा हरी झंडी दिखाकर "सड़क सुरक्षा माह" का किया गया शुभारंभ, सामूहिक रूप से सड़क सुरक्षा से संबंधित शपथ भी कराई गई ग्रहण*


बिजनौर 01 जनवरी,2026 :- जिलाधिकारी जसजीत कौर द्वारा 01 जनवरी, 2026 से 31 जनवरी, 2026 तक संचालित होने वाले सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत जन जागरूकता के लिए प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर "सड़क सुरक्षा माह" का शुभारंभ किया गया तथा सड़क सुरक्षा से संबंधित सामूहिक रूप से शपथ ग्रहण भी कराई गई। 


कार्यक्रम में सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन), बिजनौर गौरी शंकर ठाकुर, सम्भागीय निरीक्षक (प्राविधिक), बिजनौर, सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक, बिजनौर डिपो, अशोक कुमार एवं सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक, धामपुर डिपो, यातायात पुलिस निरीक्षक रवि नैन आदि उपस्थित रहे।

सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन), बिजनौर शिव शंकर सिंह द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी श्रीमती कौर द्वारा उपस्थित परिवहन विभाग, पुलिस विभाग, चिकित्सा विभाग, शिक्षा विभाग, समस्त निर्माण एजेन्सियों के सदस्यों, ट्रान्सपोर्ट यूनियन के सदस्यों तथा जनमानस को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलायी एवं प्रचार वाहन को हरी झण्डी दिखाकर कर रवाना किया गया, जो पूरे माह जनपद के मुख्या क्षेत्रों में भ्रमण करते हुए सड़क सुरक्षा का प्रचार प्रसार करेगा।

सहायक सभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) ने जानकारी देते हुए बताया कि इसके अतिरिक्त सड़क सुरक्षा जागरूकता सम्बन्धी, पोस्टर, स्टीकर, हैंडबिल एवं पम्पलेट का वितरण किया गया तथा जनपद मुख्य चौराहों एवं मुख्य स्थानों पर फ्लेक्स बोर्ड लगाये गये। जनपद के विभिन्न वाहन डीलरों द्वारा पब्लिक एड्रेस सिस्टम के माध्यम से प्रचार प्रसार किया गया। कार्यक्रम में भारी संख्या में आमजन द्वारा प्रतिभाग किया गया।

@ SAMJHO BHARAT 

Nitin Chauhan -7017912134


No comments:

Post a Comment