नेपाल में डूंगरपुर की बेटी का परचम श्रीमती आशा डामोर को मिला एशिया कॉन्टिनेंट अवार्ड

डूंगरपुर (राजस्थान) की सामाजिक कार्यकर्ता ने अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत का नाम रोशन किया है। उन्हें नेपाल की राजधानी में आयोजित भव्य वैश्विक शांति समरसता सम्मेलन के दौरान एशिया कॉन्टिनेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया। यह सम्मान अंतर्राष्ट्रीय समरसता मंच एवं इंडो-नेपाल समरसता ऑर्गेनाइजेशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में प्रदान किया गया।

अटल जयंती पर 25 देशों की गरिमामय उपस्थिति

कार्यक्रम का आयोजन भारत रत्न की जयंती के अवसर पर किया गया, जिसमें 25 देशों के राष्ट्रीय ध्वजों की गरिमामय उपस्थिति रही। यह आयोजन रशियन कल्चर सेंटर, काठमांडू में सम्पन्न हुआ, जहां विचार-प्रेजेंटेशन, नागरिक अभिनंदन और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने कार्यक्रम को वैश्विक स्वरूप दिया।

नेपाल के प्रथम उपराष्ट्रपति के करकमलों से सम्मान

श्रीमती आशा डामोर (अध्यक्ष, रैना विकास सेवा संस्थान, डूंगरपुर) को नेपाल सरकार के प्रथम उपराष्ट्रपति एवं पूर्व मुख्य न्यायाधीश के करकमलों द्वारा एशिया कॉन्टिनेंट अवार्ड प्रदान किया गया। इस सम्मान ने उनके सामाजिक योगदान को अंतरराष्ट्रीय मान्यता दिलाई।

गणमान्य अतिथियों की प्रभावशाली उपस्थिति

मंच संयोजक डॉ. कुलदीप प्रसाद शर्मा ने बताया कि समारोह में नेपाल के अनेक विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति रही—सुप्रीम कोर्ट व हाई कोर्ट के न्यायमूर्ति, पूर्व उपराष्ट्र प्रधानमंत्री, पूर्व राजदूतगण, प्रतिनिधि सभा की उपाध्यक्ष, सांसद, मधेश प्रदेश के मुख्यमंत्री सहित कई वरिष्ठ हस्तियां मौजूद रहीं। सभी ने वैश्विक शांति, समरसता और सामाजिक एकता पर अपने विचार साझा किए।

वैश्विक शांति के लिए नामांकन

समारोह के दौरान पाँच ग्लोबल एंबेसडर—प्रदीप राठी, आशा डामोर, तुहीना प्रकाश शर्मा, सवेंद्रजीत सिंह एवं एम. देव राजन—को वैश्विक शांति में योगदान हेतु मनोनीत किया गया। नेपाली संस्कृति मंडल की मनमोहक प्रस्तुतियों ने सांस्कृतिक सौहार्द का संदेश दिया।

सम्मान और दायित्व

कार्यक्रम में जगतगुरु शक्ति बाबा को जम्मूद्वीप पद्मश्री 2025, 31 विशिष्ट प्रतिभाओं को एशिया कॉन्टिनेंट अवार्ड, 11 को अटल गौरव अलंकरण तथा 31 प्रतिभाओं को वैश्विक एकता अलंकरण से सम्मानित किया गया। मंच के संस्थापक सदस्य स्व. महावीर प्रसाद टोरड़ी के योगदान को श्रद्धापूर्वक स्मरण किया गया। उनके उत्तराधिकारी के रूप में डॉ. कुलदीप प्रसाद शर्मा को मंच की जिम्मेदारी सौंपी गई, साथ ही नेपाल के प्रथम उपराष्ट्रपति द्वारा उन्हें विशिष्ट सलाहकार के रूप में नामित किया गया।

संचालन और आभार

कार्यक्रम का कुशल संचालन जम्मूद्वीप पद्मश्री इंजीनियर नरेंद्र कुमार पाण्डेय (एडवोकेट) ने किया। आयोजन संयोजक नरेंद्र पासवान ने सभी अतिथियों का हार्दिक स्वागत एवं आभार व्यक्त किया।


“समझो भारत” राष्ट्रीय समाचार पत्रिका के लिए
डूंगरपुर, राजस्थान से पत्रकार राजस्थान ब्यूरो - चीफ़ रामलाल यादव की खास रिपोर्ट

#samjhobharat
📞 8010884848
🌐 www.samjhobharat.com
✉️ samjhobharat@gmail.com

No comments:

Post a Comment