कैराना (शामली)। कैराना द्वारा योग साधना केंद्र डी.के. कॉन्वेंट स्कूल, टीचर्स कॉलोनी, कैराना में महिला योग शक्ति दिवस हर्षोल्लास और गरिमामय वातावरण में मनाया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं में स्वास्थ्य, आत्मबल और सम्मान की भावना को प्रोत्साहित करना रहा।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डी.के. कॉन्वेंट स्कूल के डायरेक्टर राजकुमार एवं योग शिक्षिका मधु सैनी द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन से हुआ। इसके पश्चात साधकों व साधिकाओं ने मां सरस्वती एवं भारत माता को नमन कर कार्यक्रम को आध्यात्मिक ऊर्जा के साथ आगे बढ़ाया। योग शिक्षिका मधु सैनी ने ओम उच्चारण एवं गायत्री मंत्र के साथ योग साधना का शुभारंभ कराया। विभिन्न प्रशिक्षकों द्वारा सूर्य नमस्कार, ताड़ासन, मंडूकासन, उष्ट्रासन, भुजंगासन, शलभासन और सेतुबंधासन सहित अनेक योगासनों का अभ्यास कराया गया, जिससे प्रतिभागियों में उत्साह और सकारात्मकता देखने को मिली।संजय राजवंशी ने प्राणायाम और ध्यान क्रिया कराते हुए महिलाओं के लिए योग के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने भारतीय योग संस्थान के संस्थापक स्व. श्री प्रकाशलाल जी के विचारों को साझा करते हुए बताया कि योग न केवल शारीरिक स्वास्थ्य, बल्कि मानसिक शांति और आत्मविश्वास का भी सशक्त माध्यम है।
मुख्य अतिथि राजकुमार ने महिला योग शक्ति दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि योग महिलाओं को आत्मनिर्भर, स्वस्थ और सशक्त बनाता है। ऐसे आयोजन समाज में नारी सम्मान और संतुलित जीवनशैली को बढ़ावा देते हैं। कार्यक्रम के समापन पर प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर वीरेंद्र सैनी, घनश्याम, मांगे राम, संजय गर्ग, रेनू राजवंशी, बबीता गर्ग, सुमन रोहिला सहित अनेक साधक-साधिकाएं उपस्थित रहीं। कार्यक्रम ने नारी सशक्तिकरण, स्वास्थ्य और योग के प्रति जागरूकता का सशक्त संदेश दिया।“समझो भारत” राष्ट्रीय समाचार पत्रिका
कैराना, जिला शामली (उत्तर प्रदेश) से
पत्रकार: गुलवेज आलम
#samjhobharat
📞 8010884848
🌐 www.samjhobharat.com
✉️ samjhobharat@gmail.com
No comments:
Post a Comment