मुज़फ्फरनगर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: साइबर अपराध पर एसएसपी संजय वर्मा की कड़ी नज़र, अधिकारियों संग हाई-लेवल समीक्षा बैठक



मुज़फ्फरनगर —साइबर अपराधों को रोकने और तकनीकी स्तर पर पुलिस की कार्यक्षमता को मज़बूत करने के उद्देश्य से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुज़फ्फरनगर श्री संजय कुमार वर्मा द्वारा आज दिनांक 09.12.2025 को रिज़र्व पुलिस लाइन स्थित सभागार में एक महत्त्वपूर्ण समीक्षा गोष्ठी आयोजित की गई। इस बैठक में समस्त क्षेत्राधिकारी, साइबर क्राइम थाना, और सभी थानों पर नियुक्त साइबर क्राइम टीमों ने सहभागिता की।

गोष्ठी में नोडल अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक अपराध, श्रीमती इन्दु सिद्धार्थ भी मौजूद रहीं। बैठक के दौरान उत्तर प्रदेश पुलिस महानिदेशक महोदय द्वारा निर्गत नवीन दिशा-निर्देशों को विस्तार से साझा किया गया और उनके कठोर अनुपालन पर बल दिया गया।

मुख्य दिशा-निर्देश और फ़ोकस क्षेत्र

एसएसपी संजय वर्मा ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि—

  • साइबर अपराध से जुड़ी हर शिकायत का तत्काल संज्ञान लेकर समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।
  • पीड़ितों की आर्थिक क्षति की अधिकतम रिकवरी हेतु बैंक, वित्तीय संस्थानों और साइबर हेल्पलाइन 1930 के साथ समन्वय मज़बूत किया जाए।
  • फ़िशिंग, ऑनलाइन फ्रॉड, ओटीपी/यूपीआई ठगी, नकली कस्टमर केयर, सोशल मीडिया हैकिंग, निवेश धोखाधड़ी और जॉब फ्रॉड जैसे मामलों में तेज़ और निर्णायक कार्रवाई की जाए।
  • तकनीकी विश्लेषण, डिजिटल साक्ष्यों का संरक्षण, वॉलेट ट्रेसिंग, IP/लॉग डिटेल्स के संग्रहण पर विशेष फोकस रखा जाए।
  • विद्यालयों, कॉलेजों, बाज़ारों, ग्रामसभाओं और सोशल मीडिया के माध्यम से साइबर जागरूकता अभियान व्यापक स्तर पर चलाए जाएँ।
  • साइबर फ्रॉड में प्रयुक्त खातों, मोबाइल नंबरों, डिवाइसों और सिम कार्ड को तुरंत ब्लॉक/निलंबित किया जाए और आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयासों को तेज़ किया जाए।
  • इंटर-स्टेट साइबर गैंगों पर प्रभावी कार्रवाई हेतु अन्य राज्यों की एजेंसियों के साथ तालमेल बढ़ाया जाए।

एसएसपी महोदय ने यह भी निर्देशित किया कि हर थाने में साइबर शिकायतों की नियमित मॉनिटरिंग अनिवार्य रूप से की जाए।

पुलिस सेवा को समर्पित भावनात्मक पंक्तियाँ

सैंकड़ों अक़्लमंद मिलते हैं,
काम के लोग चंद मिलते हैं,
जब मुसीबत आती है,

तब ‘पुलिस’ के अलावा,
सबके दरवाज़े बंद मिलते हैं…!!


विशेष रिपोर्ट

पत्रकार: ज़मीर आलम
मुज़फ्फरनगर, उत्तर प्रदेश
पुलिस विभाग को समर्पित देश की एकमात्र पत्रिका — “सलाम खाकी”

📞 8010884848
🌐 www.salamkhaki.com
📧 salamkhaki@gmail.com



No comments:

Post a Comment