बिड़ौली/झिंझाना। एकादशी के पावन अवसर पर कस्बा झिंझाना और आसपास के क्षेत्रों में भक्ति, श्रद्धा और आस्था का अद्भुत संगम देखने को मिला। इस अवसर पर श्याम प्रेमियों ने गहरी श्रद्धा के साथ हाथों से रथ खींचते हुए शामली स्थित नवनिर्मित बाबा खाटू श्याम मंदिर तक भव्य पदयात्रा निकाली और विधि-विधान से बाबा के चरणों में निशान अर्पित किया।
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार दोपहर बाद श्याम भक्त भजन-कीर्तन करते हुए, नाचते-गाते झिंझाना से शामली के लिए पैदल रवाना हुए। यात्रा के दौरान पूरे मार्ग पर भक्तिमय माहौल बना रहा। “जय श्री श्याम” के जयकारों से वातावरण गूंज उठा और हर ओर भक्ति की अलख जगती नजर आई। श्रद्धालु बाबा श्याम के भजनों में लीन होकर चलते रहे, जिससे पदयात्रा एक चलते-फिरते सत्संग का रूप लेती दिखाई दी।
श्याम प्रेमियों ने इस दौरान बाबा खाटू श्याम से सुख-समृद्धि, परिवार की खुशहाली और क्षेत्र में शांति व सौहार्द की कामना की। पदयात्रा में आशु शर्मा, बॉबी शर्मा, अमित शर्मा, सुशील बिंदल, राहुल कश्यप, उत्तम सैनी, राहुल गोयल, अशोक कुमार सहित बड़ी संख्या में श्याम भक्त शामिल रहे। खास बात यह रही कि महिलाओं और बालिकाओं ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया और पूरे उत्साह व श्रद्धा के साथ यात्रा में सहभागिता निभाई।
श्याम प्रेमी बॉबी शर्मा ने बताया कि एकादशी के दिन बाबा खाटू श्याम के दर्शन करने और निशान चढ़ाने से भक्तों की मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। उन्होंने कहा कि यह पदयात्रा न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक है, बल्कि आपसी भाईचारे और सामाजिक सौहार्द को भी मजबूत करती है।
पूरी पदयात्रा शांतिपूर्ण और अनुशासित ढंग से संपन्न हुई, जिससे क्षेत्र में धार्मिक एकता और श्रद्धा का संदेश गया। आयोजन ने यह साबित कर दिया कि श्याम प्रेमियों की आस्था हर वर्ष और अधिक प्रगाढ़ होती जा रही है।
“समझो भारत” राष्ट्रीय समाचार पत्रिका के लिए झिंझाना, जिला शामली (उत्तर प्रदेश) से पत्रकार शाकिर अली की खास रिपोर्ट
#samjhobharat
📞 8010884848
🌐 www.samjhobharat.com
✉️ samjhobharat@gmail.com
No comments:
Post a Comment