विश्व मृदा दिवस" के अवसर पर कृषि विज्ञान केन्द्र नगीना पर कल कृषक वैज्ञानिक संवाद एवं कृषक संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

 


 विश्व मृदा दिवस" के अवसर पर कृषि विज्ञान केन्द्र नगीना पर कल कृषक वैज्ञानिक संवाद एवं कृषक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कृषक संगोष्ठी में डा० घनश्याम वर्मा उप कृषि निदेशक बिजनौर, डा० पिन्टू कुमार कृषि वैज्ञानिक, डा० प्रतिमा गुप्ता कृषि वैज्ञानिक, डा० शिवांगी कृषि वैज्ञानिक, मुकेश कुमार शर्मा

सहायक विकास अधिकारी (कृषि), रामप्रसाद विषय वस्तु विशेषज्ञ एवं कृषि विभाग के तकनीकी कर्मचारी उपस्थित रहे। साथ ही धामपुर रणजीत सिंह मेमोरियल विश्वविद्यालय से लगभग 40 छात्र एवं 150 कृषकों द्वारा प्रतिभाग किया गया।


सर्वप्रथम डा० घनश्याम वर्मा उप कृषि निदेशक द्वारा गोष्ठी में आये कृषकों को विश्व मृदा दिवस के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी देते हुए अवगत कराया कि वर्तमान में मृदा की उर्वरा शक्ति को बचानें / बढ़ाने के लिए मृदा की जांच अवश्य करायी जानी चाहिए तथा परीक्षणोपरान्त प्राप्त परिणामों के आधार पर ही उर्वरकों का प्रयोग किया जाना चाहिए। साथ ही फसलों में समेकित पोषक तत्वों के प्रयोग को महत्व विषय पर कृषकों से संवाद किया गया।


गोष्ठी में उपस्थित कृषकों से आग्रह किया गया कि मृदा में जीवांश कार्बन की बढोत्तरी के लिए वर्मी कम्पोस्ट, हरी खाद जैव उर्वरकों के प्रयोग को बढ़ाया दिया जाये तथा जीवांश कार्बन की वृद्धि के लिए फसल अवशेषों को खाद के रूप में प्रयोग करने की सलाह दी गयी। इसके अतिरिक्त विश्व मृदा दिवस कार्यक्रम के अन्तर्गत छात्राओं से मृदा विषय पर निबन्ध प्रतियोगिता आयोजित करायी गयी, जिसमें स्मिता पटेल, महिमा एवं प्रशान्त को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान के प्रमाण-पत्र दिये गये। विश्व मृदा दिवस के अवसर पर ग्राम मुस्तफापुर भूरापुर. में कृषक श्री शीतल कुमार के खेत पर पहुँच कर मृदा नमूना एकत्र कराया गया, जिसे परीक्षण हेतु जनपद की मृदा परीक्षण प्रयोगशाला बिजनौर को भेजा गया।

कृषक वैज्ञानिक संवाद कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केन्द्र नगीना के अन्य वैज्ञानिक डा० शिंवागी, डा० प्रतिमा गुप्ता आदि द्वारा भी कृषकों के सवालों का उत्तर देते हुए जानकारी उपलब्ध करायी गयी।

वर्ष 2025-26 पॉयलेट प्राजेक्ट School Soil Health Programme अन्तर्गत जनपद के विकास खण्ड जलीलपुर के जवाहर नवोदय विद्यालय सैद्धवार में भी ग्राम सभा का आयोजन किया गया जिसमें जसवीर सिंह तेवतिया जिला कृषि अधिकारी, अलंकार लाम्बा सहायक विकास अधिकारी (कृषि), एवं जवाहर नवोदय विद्यालय के समस्त स्टॉफ एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे। जसवीर सिंह तेवतिया जिला कृषि अधिकारी द्वारा विश्व मृदा दिवस के विषय में विस्तृत रूप से जानकारी उपलब्ध करायी गयी।

@. SAMJHO BHARAT 

Nitin Chauhan -7017912134

No comments:

Post a Comment