जिलाधिकारी जसजीत कौर द्वारा अर्धरात्रि में रेलवे स्टेशन रेल बसेरे का किया गया निरीक्षण, ऐसा है यात्रियों को किए कंबल वितरित

 


जिलाधिकारी जसजीत कौर द्वारा अर्धरात्रि में रेलवे स्टेशन रेल बसेरे का किया गया निरीक्षण, ऐसा है यात्रियों को किए कंबल वितरित*



*शहरी क्षेत्रों में कोई भी यात्री एवं असहाय व्यक्ति ठंड में ठिठुरते हुए नहीं पाया जाना चाहिए-जिलाधिकारी श्रीमती कौर*




बिजनौर 29 दिसंबर 2025 :- जिलाधिकारी जसजीत कौर द्वारा कल अर्द्धरात्रि में रेलवे स्टेशन बिजनौर स्थित रैन-बसेरा एवं प्लेटफार्म का निरीक्षण कर मुसाफिरों और असहाय लोगों का हाल-चाल पूछा और उनको कम्बल वितरित किए गए। इस अवसर पर उप जिला अधिकारी सदर रितु चौधरी भी साथ थीं।


उन्होंने सभी उप जिला अधिकारी एवं अधिशासी अधिकारी नगर निकायों को निर्देश दिए कि सर्दी के बढ़ते प्रकोप के दृष्टिगत रेलवे स्टेशनों, बस अड्डों, स्वास्थ्य केंद्रों आदि अन्य स्थानों पर बनाए गए रैन-बसेरे का निरीक्षण करें और उनमें में प्रवास करने वाले यात्रियों, बेसहारा लोगों को सर्दी से बचाव के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं अद्यतन रखें ताकि उन्हें किसी प्रकार की असुविधा न होने पाए। उन्होंने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को यह भी निर्देश दिए कि शहर के स्टेशनों, बस अड्डों एवं सभी मुख्य चौराहों एवं स्थानों पर नियमित रूप से अलाव जलाए जाने की व्यवस्था को बनाए रखें और यदि रात्रि में कहीं कोई असहाय व्यक्ति या यात्री सहायता योग्य पाया जाए तो तत्काल रैन-बसेरे में उसके प्रवास की व्यवस्था करें। उन्होंने सभी अधिशासी अधिकारी नगर निकाय को निर्देशित करते हुए कहा कि शहरी क्षेत्रों में कोई भी लाचार एवं परदेसी व्यक्ति ठंड में ठिठुरते हुए नहीं पाया जाना चाहिए।


@ SAMJHO BHARAT 

Nitin Chauhan -7017912134

No comments:

Post a Comment