उपभोक्ता अधिकारों की मज़बूत आवाज़: साजिद सिद्दीकी को मिली नई जिम्मेदारी

मुजफ्फरनगर की सामाजिक सरज़मीं से निकलकर उपभोक्ता अधिकारों के लिए लगातार काम कर रहे साजिद सिद्दीकी के लिए यह समय सम्मान और जिम्मेदारी—दोनों लेकर आया है। ने उन्हें उत्तर प्रदेश राज्य समिति का वाइस चेयरमैन नियुक्त किया है। यह मनोनयन संगठन की राष्ट्रीय महासचिव के अनुमोदन से तीन वर्षों के लिए किया गया है।

यह नियुक्ति सिर्फ एक पद नहीं, बल्कि वर्षों की मेहनत, ईमानदारी और ज़मीनी काम का प्रमाण है। इससे पहले संगठन की मुजफ्फरनगर जिला समिति में उपाध्यक्ष के रूप में सक्रिय रहे। इस दौरान उन्होंने उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने, शिकायतों के समाधान और प्रशासनिक स्तर पर संवाद स्थापित करने में अहम भूमिका निभाई।

जमीनी पकड़ और संवेदनशील दृष्टि

साजिद सिद्दीकी की पहचान एक ऐसे कार्यकर्ता के रूप में बनी है, जो काग़ज़ी कार्रवाइयों से आगे बढ़कर ज़मीनी हकीकत से जुड़कर काम करता है। उपभोक्ता चाहे छोटे दुकानदार हों या आम नागरिक—उनकी समस्याओं को सुनना, समझना और समाधान तक पहुँचाना उनकी कार्यशैली का हिस्सा रहा है। यही कारण है कि संगठन के भीतर उनकी विश्वसनीयता लगातार मज़बूत होती गई।

नेतृत्व का भरोसा

मनोनयन पत्र जारी करते हुए डॉ. शाज़िया नाज़ ने साजिद सिद्दीकी की निष्ठा, ईमानदारी और कार्यकुशलता की खुलकर सराहना की। उन्होंने भरोसा जताया कि साजिद सिद्दीकी उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम–2019 के तहत प्रदेशभर में सेमिनार, गोष्ठियों और जनसंपर्क अभियानों के ज़रिये उपभोक्ता आंदोलन को नई दिशा देंगे। उनके अनुसार, ऐसे सक्रिय और प्रतिबद्ध पदाधिकारी किसी भी संगठन की असली ताकत होते हैं।

सम्मान और अपेक्षाएँ

स्थित संगठन कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान डॉ. शाज़िया नाज़ ने साजिद सिद्दीकी को मनोनयन पत्र और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर यह संदेश साफ था कि अब राज्य स्तर पर उनसे और भी व्यापक, प्रभावी और परिणामकारी भूमिका की उम्मीद की जा रही है।

उत्साह का माहौल

साजिद सिद्दीकी की इस नियुक्ति से संगठन के पदाधिकारियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और उपभोक्ता संगठनों में खासा उत्साह है। सभी की साझा उम्मीद है कि उनके नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में उपभोक्ता अधिकारों की आवाज़ और अधिक संगठित, सशक्त और असरदार होगी—ताकि आम उपभोक्ता खुद को अकेला नहीं, बल्कि संरक्षित महसूस करे।

यह नियुक्ति न केवल एक व्यक्ति की उपलब्धि है, बल्कि उस सोच की जीत है जो उपभोक्ता को केंद्र में रखकर समाज को न्यायपूर्ण और जागरूक बनाने का सपना देखती है।

“समझो भारत” राष्ट्रीय समाचार पत्रिका
देवबंद, जिला , उत्तर प्रदेश से
पत्रकार गुलवेज आलम की खास रिपोर्ट
#samjhobharat
📞 8010884848
🌐 www.samjhobharat.com
✉️ samjhobharat@gmail.com

No comments:

Post a Comment