उत्तर प्रदेश ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने रालोद विधायक प्रसन्न चौधरी को सौंपा सात सूत्रीय ज्ञापन

शामली। पत्रकारों के अधिकार, सम्मान और सुविधाओं को लेकर एक बार फिर सक्रिय नजर आई। संगठन ने जिला शामली में पत्रकार हितों से जुड़ी सात सूत्रीय मांगों को लेकर राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) के सदर विधायक को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।

यह ज्ञापन संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश पर सौंपा गया। कार्यक्रम का नेतृत्व जिला अध्यक्ष ने किया।

क्या हैं सात सूत्रीय प्रमुख मांगें

ज्ञापन के माध्यम से पत्रकारों के लिए निम्नलिखित प्रमुख मांगें रखी गईं—

  • पत्रकारों को सम्मानजनक पहचान और सुरक्षा
  • परिवहन सुविधा उपलब्ध कराए जाने की व्यवस्था
  • चिकित्सा एवं आयुष्मान भारत योजना का लाभ पत्रकारों को सुनिश्चित किया जाए
  • प्रदेश मुख्यालय पर पत्रकार संगठन के लिए कार्यालय आवंटन
  • ग्रामीण एवं जिला स्तर के पत्रकारों के लिए विशेष कल्याण योजनाएं
  • आपात स्थिति में पत्रकारों के लिए सहायता कोष
  • पत्रकार उत्पीड़न मामलों में त्वरित कार्रवाई की व्यवस्था

पत्रकारों की एकजुटता का प्रदर्शन

इस अवसर पर संगठन से जुड़े अनेक पत्रकार मौजूद रहे, जिनमें सुधीर चौधरी, रणवीर सैनी, अनुज सैनी, मेहराब चौधरी, रविंद्र शर्मा, आदेश शर्मा सहित अन्य जनपदों के पत्रकार शामिल थे। सभी ने एक स्वर में कहा कि ग्रामीण पत्रकार लोकतंत्र की रीढ़ हैं और उनके लिए बुनियादी सुविधाएं सुनिश्चित की जानी चाहिए।

विधायक प्रसन्न चौधरी ने ज्ञापन को गंभीरता से लेते हुए पत्रकारों की मांगों को मुख्यमंत्री तक पहुंचाने और सकारात्मक पहल का आश्वासन दिया।


“समझो भारत” राष्ट्रीय समाचार पत्रिका के लिए शामली, उत्तर प्रदेश से पत्रकार सुरेन्द्र सिंह निर्वाल की खास रिपोर्ट
#samjhobharat
📞 8010884848
🌐 www.samjhobharat.com
✉️ samjhobharat@gmail.com

No comments:

Post a Comment