सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी से तनाव, हिंदू संगठनों में रोष—थानाभवन पुलिस ने एक युवक को लिया हिरासत में



रिपोर्ट: पंकज उपाध्याय

थानाभवन, जिला शामली (उ.प्र.)

थानाभवन क्षेत्र में सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो ने स्थानीय माहौल में हलचल पैदा कर दी है। वीडियो में भगवान श्रीराम को लेकर की गई अभद्र टिप्पणी को लेकर हिंदू संगठनों ने कड़ा विरोध जताया है। शनिवार को बजरंग दल व अन्य संगठनों के कार्यकर्ता थाना भवन पहुंचे और आरोपी युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए तहरीर सौंपी।

क्या है पूरा मामला?

बताया जा रहा है कि जलालाबाद कस्बे का रहने वाला एक युवक अपने इंस्टाग्राम अकाउंट @maqbool_ahmad.786 पर एक पोस्टर व वीडियो साझा करते हुए हिंदू देवी-देवताओं पर टिप्पणी करता दिखाई दे रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद स्थानीय लोगों में रोष फैल गया।

हिंदू संगठनों ने जताया विरोध

बजरंग दल प्रखंड सह मंत्री राहुल शर्मा अपने साथ कार्यकर्ताओं की टीम के साथ थाने पहुंचे और तहरीर देकर युवक पर तत्काल कार्रवाई की मांग की। उनका कहना है कि इस तरह की गतिविधियाँ सामाजिक सौहार्द को प्रभावित करती हैं और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचाती हैं।

पुलिस की कार्रवाई

थानाभवन पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एक युवक को हिरासत में ले लिया है। पुलिस द्वारा उससे पूछताछ की जा रही है और वीडियो की सत्यता तथा सोशल मीडिया अकाउंट की जांच जारी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद उपयुक्त कानूनी कदम उठाए जाएंगे।

स्थानीय माहौल पर असर

घटना के बाद कस्बे में स्थिति सामान्य है, लेकिन लोग सोशल मीडिया पर फैलने वाली अफवाहों से सतर्क रहने की अपील कर रहे हैं। मामले को लेकर समुदायों के बीच शांति बनाए रखने की कोशिशें भी जारी हैं।


"समझो भारत" राष्ट्रीय समाचार पत्रिका के लिए
थानाभवन, जिला शामली (उ.प्र.) से
पत्रकार पंकज उपाध्याय की खास रिपोर्ट

#samjhobharat
📞 8010884848
🌐 www.samjhobharat.com
✉️ samjhobharat@gmail.com



No comments:

Post a Comment