बाबा खाटू श्याम का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया — भजनों पर रातभर झूमे श्रद्धालु, सोमवार को हुआ विशाल भंडारा

✍️ शाकिर अली, संवाददाता — “समझो भारत” राष्ट्रीय समाचार पत्रिका, झिंझाना, जिला शामली (उत्तर प्रदेश)

भक्ति और आस्था से सराबोर माहौल में झिंझाना कस्बे में बाबा खाटू श्याम का जन्मोत्सव बड़ी श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया। शनिवार की रात्रि आयोजित भव्य जागरण में सैकड़ों श्रद्धालु देर रात तक श्याम भजनों पर झूमते रहे, और “जय श्री श्याम” के नारों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा।

जागरण का शुभारंभ प्रसिद्ध गायक आशीष मित्तल ने गणेश स्तुति, मां सरस्वती व हनुमान जी की वंदना से किया। इसके बाद कलाकार प्रदीप भारद्वाज, राम रिंकी, सचिन सिंध्यान, पिंकी गोस्वामी सहित कई प्रसिद्ध भजन गायकों ने “सांवरे बिन तुम्हारे ठिकाना नहीं”, “मेरे श्याम को कोई प्यार से सजा दो”, “सिक्का मेरे खाटू का” और “तेरे बिन सूनी है मेरी गलियां” जैसे लोकप्रिय भजनों से श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।

मध्यरात्रि में बाबा खाटू श्याम के जन्मोत्सव पर केक काटकर खुशियाँ मनाई गईं, और बाबा का दरबार पुष्पों व झिलमिल रोशनी से सजा दिया गया। इस मौके पर कलाकारों को बाबा खाटू श्याम की तस्वीर भेंट कर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मनीष संघल, गौरव, अंकित, तुषार मित्तल, विकास सैनी, अरुण धीमान, अमित शर्मा, आशीष मित्तल, विकास गोयल, अंकित प्रजापत, विशाल गोयल, नवीन गुप्ता, नितिन गोयल, अंशु, कन्हैया, तुषार, राजा, मनस्वीर, वरुण सहित सैकड़ों श्याम भक्त मौजूद रहे।

अगले दिन सोमवार को विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर बाबा श्याम के जयकारे लगाए।

रिपोर्ट: शाकिर अली

स्थान: झिंझाना, जिला शामली (उत्तर प्रदेश)
संपर्क: 8010884848
🌐 www.samjhobharat.com
📧 samjhobharat@gmail.com
#samjhobharat


No comments:

Post a Comment