(गुड़गांव में नव भारत मजदूर संघ की बैठक सम्पन्न)
हरियाणा प्रदेश के गुड़गांव में नव भारत मजदूर संघ की एक महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर नरेश प्रताप सिंह ने की, जबकि कार्यक्रम की मुख्य अतिथि के रूप में नरेन्द्र मोदी विचार मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि चाणक्य और प्रमुख उपस्थिति में अंतर्राष्ट्रीय सन्त बौद्धिक मंच के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी स्वदेशानन्द ब्रह्म गिरि महाराज उपस्थित रहे।
बैठक में सभी वक्ताओं ने संगठन को मज़बूत करने, श्रमिक वर्ग के हितों की रक्षा और सनातन परंपराओं के संरक्षण पर अपने विचार रखे।इस अवसर पर स्वामी स्वदेशानन्द ब्रह्म गिरि महाराज ने कहा कि—
“गौ माता हमारी संस्कृति, आस्था और अस्तित्व की आधारशिला हैं। 7 नवम्बर का दिन बलिदान दिवस के रूप में हमारे हृदय में सदैव अंकित रहेगा।”
उन्होंने बताया कि 7 नवम्बर 1966 को तत्कालीन प्रधानमंत्री के आदेश पर गोपाष्टमी के दिन चौदह सौ गौ माताओं और सैकड़ों साधु-संतों को निर्ममता से गोलियों से भून दिया गया था। उसी घटना की स्मृति में देश भर से साधु-संत, गौ-भक्त और सनातनी समाज दिल्ली के जंतर-मंतर पर एकत्र होंगे।
स्वामी स्वदेशानन्द ब्रह्म गिरि महाराज ने सभी गौ-भक्तों से 7 नवम्बर को दिल्ली पहुंचने की अपील करते हुए कहा कि यह केवल श्रद्धांजलि का कार्यक्रम नहीं, बल्कि राष्ट्र चेतना का जागरण है।
उन्होंने बताया कि जंतर-मंतर से पदयात्रा करते हुए साधु-संत संसद भवन के गेट नंबर 2 तक जाएंगे, जहां प्रधानमंत्री और गृहमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा।
ज्ञापन में निम्न मांगें प्रमुख रहेंगी—
- गौ माता को “राष्ट्र माता” घोषित किया जाए।
- संसद भवन में गौ माता की प्रतिमा स्थापित की जाए।
- भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित किया जाए।
- साधु-संतों और मातृशक्ति की सुरक्षा हेतु विशेष कानून बनाया जाए।
“जिस दिन भारतवासी गौ माता का सच्चा सम्मान करना सीख लेंगे, उसी दिन यह राष्ट्र फिर से विश्वगुरु के पथ पर अग्रसर होगा।”
✍️ खास रिपोर्ट: नेहा सिंह
📍 दिल्ली-एनसीआर से
📰 “समझो भारत” राष्ट्रीय समाचार पत्रिका
📞 8010884848
🌐 www.samjhobharat.com
📧 samjhobharat@gmail.com
#samjhobharat #SwamiSwadeshanand #GauMata #JantarMantar #HinduRashtra #NehaSingh #DelhiNCR #SanatanSamaj #SamajikJagran
No comments:
Post a Comment