बांसवाड़ा में राष्ट्रीय संविधान दिवस समारोह: बाबासाहेब की मूर्ति पर माल्यार्पण, उद्देशिका का वाचन और जागरूकता का संदेश

बांसवाड़ा ने इस बार भी संविधान दिवस ऐसे मनाया, जैसे अपने संविधान के प्रति सम्मान का एक जीवंत सबूत पेश कर रहा हो।

अंबेडकर सर्किल पर डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर डॉ. अंबेडकर वेलफेयर सोसाइटी और डॉ. आंबेडकर अनुसूचित जाति अधिकारी-कर्मचारी अजाक ने संयुक्त रूप से राष्ट्रीय संविधान दिवस मनाया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे डॉ. शंकर यादव, पूर्व राज्य मंत्री, राजस्थान सरकार, जयपुर।
मंच से सबसे पहले संविधान की उद्देशिका (Preamble) का वचन कराया गया और उपस्थित जनों ने समानता, न्याय और बंधुत्व के आदर्शों पर चलने की शपथ ली।


कार्यक्रम में रखी गई मुख्य बातें

वक्ताओं ने मंच से साफ कहा कि वर्तमान में भारत सरकार द्वारा चल रही SIR फॉर्म प्रक्रिया में हर नागरिक को बीएलओ का सहयोग करना चाहिए और इस काम को पूर्ण कराने में पूरी मदद देनी चाहिए।

इसी के साथ आगामी समय में 100% मतदान सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी भी समाज के सामने रखी गई।
जागरूकता का यही संदेश कार्यक्रम का प्रमुख आकर्षण रहा।


समाज के विभिन्न पदाधिकारियों की उपस्थिति

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में समाज के प्रतिनिधि और पदाधिकारी मौजूद रहे, जिनमें प्रमुख नाम शामिल हैं:

  • कोदरलाल परमार – जिलाध्यक्ष, अंबेडकर वेलफेयर सोसाइटी
  • लक्ष्मण यादव – जिलाध्यक्ष, अजाक
  • विट्ठल यादव – महासचिव
  • धर्मेंद्र करोटिया
  • मगनलाल यादव (सागवाड़ा)
  • गोवर्धन जी यादव (डूंगरपुर)
  • दीपक जी राठौड़
  • सुंदरलाल जी डबकर
  • संतोष वाल्मीकि
  • प्रीतम जी मेघवाल
  • झाबरमल, शंकरलाल यादव
  • कालूराम यादव (बोरी)
  • विट्ठल यादव (घाटोल)
  • हीरालाल (तेजपुर)
  • शंकर यादव (पूर्व नर्सिंग अधीक्षक)
  • अमरजी भगत
  • अशोक कुमार
  • भरत पार्षद
  • लक्ष्मण भाई (पाचलवासा)
  • अनिल परमार
    …और कई अन्य सामाजिक प्रतिनिधि।

पूरे कार्यक्रम का संचालन जिला महासचिव मणिलाल यादव ने बड़ी कुशलता से किया।


अंत में…

संविधान दिवस का यह आयोजन सिर्फ एक औपचारिकता नहीं था—यह संविधान के मूल्यों से दोबारा जुड़ने का प्रयास था।
बांसवाड़ा ने एक बार फिर दिखाया कि बाबासाहेब के विचार आज भी समाज को दिशा दे रहे हैं।


✍️ "समझो भारत" राष्ट्रीय समाचार पत्रिका के लिए

बांसवाड़ा, राजस्थान से — ब्यूरो चीफ रामलाल यादव की खास रिपोर्ट

#samjhobharat
📞 8010884848
🌐 www.samjhobharat.com
✉️ samjhobharat@gmail.com


No comments:

Post a Comment