नोडल ऑफिसर अवधेश कुमार की अध्यक्षता में 13 दिसंबर 2025 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता के लिए जजी परिसर में हुआ बैठक का आयोजन


नोडल ऑफिसर अवधेश कुमार की अध्यक्षता में 13 दिसंबर 2025 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता के लिए जजी परिसर में हुआ बैठक का आयोजन*


बिजनौर 25 नवंबर, 2025:- मा० राष्ट्रीय एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के दिशा-निर्देशों, माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बिजनौर संजय कुमार VII के मार्गदर्शन में आगामी 13 दिसंबर, 2025 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की भव्य सफलता के लिए आज जिला जजी परिसर स्थित ए०डी०आर० भवन, बिजनौर के सभागार में नोडल ऑफिसर (राष्ट्रीय लोक अदालत) अवधेश कुमार की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया।


 

कार्यक्रम का संचालन अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, विजनौर श्रेय शुक्ला द्वारा किया गया। बैठक में उपस्थित अधिकारीगण से आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों को चिन्हित कर उनका निस्तारण करने एवं राष्ट्रीय लोक अदालत का प्रचार प्रसार अपने अपने स्तर से करने का आग्रह किया गया। उक्त क्रम में उप-जिलाधिकारी बिजनौर द्वारा अवगत कराया गया कि राजस्व विभाग से तद्दिनांक तक कुल 55319 वादों को चिन्हित किया गया है, प्रबन्धक दूरसंचार विभाग द्वारा बताया गया कि दूरसंचार के कुल 512 वादों को चिन्हित किया गया है, प्रबन्धक अग्रणी बैंक द्वारा अवगत कराया गया कि बैंकों से कुल 24615 वादों को चिन्हित किया गया है। इसके पश्चात् नोडल ऑफिसर, राष्ट्रीय लोक अदालत द्वारा उप-मुख्य चिकत्साधिकारी, बिजनौर को लोक अदालत वाले दिन पक्षकारों को उचित स्वास्थ्य सुविधायें उपलब्ध कराने के  लिए एवं उपजिलाधिकारी को लोक अदालत वाले दिन जजी परिसर, बिजनौर में मूलभूत सुविधायें व समुचित व्यवस्थता उपलब्ध कराये जाने के लिए कहा गया।


इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर/ जिला सूचना अधिकारी हर्ष चावला सहित विभिन्न विभागों से नियुक्त राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए नोडल अधिकारीगण एवं विभिन्न बैंकों के प्रबन्धक गण मौजूद थे।

@ SAMJHO BHARAT 

Nitin Chauhan -7017912134

         

No comments:

Post a Comment