बिजनौर 19 नवंबर,2025 :- जिला बिजनौर के माननीय प्रभारी मंत्री/राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास और उद्यमशीलता विभाग, उत्तर प्रदेश श्री कपिल देव अग्रवाल ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया
कि सभी विभागीय अधिकारी विकास योजनाओं को पूर्ण मानक एवं गुणवत्ता के आधार पर समयबद्धता के साथ पूरा करना सुनिश्चित करें ताकि जन सामान्य को उनका लाभ प्राप्त हो सके।
उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि अधिकारी अपने विभाग से संबंधित विकास तथा जन कल्याणकारी योजनाओं की सविवरण जानकारी विधायक गणों एवं अन्य जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध कराएं और उनसे विभागीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों का शुभारंभ व लोकार्पण कराना भी सुनिश्चित करें।
माननीय प्रभारी मंत्री/राज्य मंत्री आज दोपहर 12:00 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित केंद्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं एवं विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दे रहे थे।
मा. राज्य मंत्री ने जिले में विकास एवं निर्माण परियोजनाओं तथा कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि विकास से संबंधित सभी कार्य पूर्ण गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय अवधि में पूर्ण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि जनप्रतिनिधियों द्वारा उठाई गई समस्याओं एवं शिकायतों को अहमियत देते हुए प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करना सुनिश्चित करें और उनको निस्तारण की सूचना भी उपलब्ध कराएं।
उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत संपादित कार्यों की समीक्षा करते हुए जिला पंचायत अधिकारी को निर्देश दिए कि विभाग द्वारा आमजन के उपयोग के लिए बनाए जाने वाले शौचालयों की उपयोगिता सुनिश्चित कराएं। उन्होंने जल जीवन मिशन के अंतर्गत हर घर नल योजना की समीक्षा करते हुए अधिशासी अभियंता को निर्देश दिए कि संबंधित कार्यदाई संस्थाओं से पेयजल योजना के अंतर्गत खोदी गई सड़कों की मरम्मत करना सुनिश्चित कराएं और निर्धारित पैरामीटर के अनुसार ग्रामीण क्षेत्र में पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करें। उन्होंने पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग की समीक्षा में संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए कि लगाये गये पेड़ों का संरक्षण अनिवार्य रूप से करना सुनिश्चित करें। उन्होंने समीक्षा करते हुए मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए कि पूर्ण गंभीरता के साथ सर्दी के मौसम के दृष्टिगत गोवंशों के ठण्ड से बचाव एवं उनकी सुरक्षा के लिए समुचित व्यवस्थाएं करें और कोई भी पशु खुले में नहीं पाया जाना चाहिए।
बैठक में मंत्रीजी को विकास विभाग सहित समस्त विभागों की सभी विकास कार्यों एवं परियोजनाओं की प्रगति से अवगत कराया गया। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए की जिले में कानून व्यवस्था की स्थिति को बलवती बनाए रखने के लिए पूर्ण सजगता और तत्परता के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करें।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी जसजीत कौर द्वारा मा. मंत्री जी को आश्वस्त करते हुए कहा कि उनके द्वारा दिये गए निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करते हुए विकास एवं निर्माण कार्यों को पूर्ण मानक एवं समयबद्धता के साथ पूरा कराया जाएगा।
इस अवसर पर माननीय जिला पंचायत अध्यक्ष साकेन्द्र प्रताप सिंह, मा. विधायक बढ़ापुर सुशांत कुमार, जिलाध्यक्ष भाजपा भूपेंद्र चौहान, जिलाधिकारी जसजीत कौर, पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व वान्या सिंह सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।
@ SAMJHO BHARAT
Nitin Chauhan -7017912134







No comments:
Post a Comment