कैराना। कस्बे में मेला साझेदारी का झांसा देकर 40 लाख से अधिक की रकम हड़पने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। झिंझाना निवासी साजिद की तहरीर पर पुलिस ने मेरठ के मुल्तान नगर निवासी मेला ठेकेदार सागर प्रजापति के खिलाफ धोखाधड़ी व जान से मारने की धमकी समेत कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
🔥 पहले साझेदारी का मीठा सपना… फिर शुरू हुआ ठगी का खेल
पीड़ित साजिद के अनुसार आरोपी सागर प्रजापति पहले से उसकी पहचान में था और खुद को बड़े-बड़े शहरों में मेले लगाने वाला बताता था। इसी भरोसे का फायदा उठाकर उसने नवंबर में कैराना में लगने वाले मेला आयोजन में साझेदारी का लालच दिया।
15 अक्टूबर को साजिद ने अपने घर पर 15 लाख रुपये नकद दिए, जिसकी वीडियो उसके पास मौजूद है।
इसके बाद मेले की परमिशन, रिलीजन और अन्य खर्चों के नाम पर ₹5,45,190/- ऑनलाइन भेजे।
🔥 पीड़ित ने अपने दम पर 13 लाख खर्चकर लगाया मेला
पीड़ित ने बताया कि 12 से 22 अक्टूबर तक उसने अपनी जिम्मेदारी पर मेला लगाया, जिसमें करीब 13 लाख रुपये खर्च हुए।
इसी दौरान आरोपी ने अलग-अलग किस्तों में ₹6,70,000/- और ले लिए।
इस तरह कुल रकम ₹40,15,190/- तक पहुंच गई।
🔥 मेला चल रहा था, और ठेकेदार ने अधिकार बेच डाले!
सबसे चौंकाने वाली बात यह कि जैसे ही मेला शुरू हुआ, सिर्फ चार दिन बाद ही ठेकेदार सागर प्रजापति ने
मेले का पूरा अधिकार सुलेमान सेठ और तेजा के नाम कर दिया।
जब साजिद ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने
➡️ गंदी गालियां दीं,
➡️ धमकियां दीं,
➡️ और कहा कि अगर वह 20 लाख और दे दे, तभी उसे साझेदारी मिलेगी, नहीं तो उसे मेले से बाहर कर दिया जाएगा।
🔥 पुलिस के पास पहुंचे सबूत, ठेकेदार पर कसा शिकंजा
पीड़ित ने
लेन-देन की वीडियो,
ऑनलाइन ट्रांजैक्शन की रसीदें,
और सभी भुगतान का पूरा रिकॉर्ड
पुलिस को सौंप दिया है।
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए सागर प्रजापति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अब यह भी पता लगा रही है कि आरोपी ने कहीं अन्य लोगों के साथ भी इसी तरह की ठगी तो नहीं की।
"समझो भारत" राष्ट्रीय समाचार पत्रिका के लिए कैराना, शामली उत्तर प्रदेश से पत्रकार इमरान अब्बास की खास रिपोर्ट
#samjhobharat
8010884848
No comments:
Post a Comment