सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के शुभ अवसर पर नेहरू स्टेडियम बिजनौर में आयोजित 'रन फॉर यूनिटी' कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए माननीय पूर्व मंत्री श्री संजीव बालियान ने कहा कि सरदार पटेल, जिन्हें 'भारत के लौह पुरुष' के नाम से जाना जाता है
, ने अपनी दूरदर्शिता और दृढ़ इच्छाशक्ति से 560 से अधिक रियासतों को एकजुट कर एक अखंड भारत का निर्माण किया। उन्होंने कहा कि 'रन फॉर यूनिटी' केवल शारीरिक व्यायाम नहीं है, बल्कि एकता, अखंडता और राष्ट्रीय भावना के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का प्रतीक है।
उन्होंने उपस्थित जनसमूह का आह्वान किया कि आइए! हम सब मिलकर इस 'रन फॉर यूनिटी' के माध्यम से सरदार पटेल के आदर्शों को अपने जीवन में उतारने का संकल्प लें और एक मजबूत, एकजुट राष्ट्र के निर्माण में अपना योगदान दें।
कार्यक्रम में जिलाधिकारी श्रीमती जसजीत कौर ने कहा कि लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल भारत के इतिहास में एक अनमोल रतन के रूप में जाने जाते हैं। उन्होंने कहा कि भारत को जब आजादी मिली उस वक्त देश छोटे-छोटे राज्यों में बंटा हुआ था और हर एक राज्य अपने स्वतंत्र अस्तित्व के लिए प्रयासरत था। सरदार वल्लभभाई पटेल ही एकमात्र व्यक्ति थे जिन्होंने सभी से वार्ता कर एक जुट होने का सफल प्रयास किया जिसके परिणाम स्वरूप आज भारत अखंड रूप में स्थापित है।
इस अवसर पर स्कूली छात्र एवं छात्राओं द्वारा देशप्रेम पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से भव्य प्रस्तुति पेश की गई।
लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर नेहरू स्टेडियम में आयोजित रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम का शुभारंभ श्रीमती सूची चौधरी एवं नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती इंदिरा सिंह द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। माननीय मुख्य अतिथि सहित सभी जनप्रतिनिधि एवं अधिकारियों द्वारा नेहरू स्टेडियम से शुरू होने वाली रन फॉर यूनिटी का समापन विकास भवन के प्रांगण में हुआ। विकास बाबू प्रांगण में सरदार वल्लभभाई पटेल के चित्र पर माननीय मुख्य अतिथि श्री संजीव बालियान, भाजपा जिला अध्यक्ष, जिला अधिकारी, पुलिस अधीक्षक सहित अन्य अधिकारी एवं जनपद के जनप्रतिनिधियों द्वारा पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
इस अवसर पर माननीय जिला पंचायत अध्यक्ष श्री साकेंद्र प्रताप सिंह, विधायक श्रीमती सूचि चौधरी, भाजपा अध्यक्ष भूपेंद्र चौहान, पूर्व सांसद भारतेंद्र सिंह, पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा, मुख्य विकास अधिकारी रणविजय सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन विनय कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी सदर श्रीमती रितु चौधरी, जिला विद्यालय निरीक्षक जयकरण यादव, जिला क्रीड़ा अधिकारी राजकुमार सिंह, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी सुश्री लक्ष्मी देवी सहित अन्य विभागीय अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि गण मौजूद रहे।
@ SAMJHO BHARAT
Nitin Chauhan -7017912134






No comments:
Post a Comment