✍️ विशेष रिपोर्ट: शौकीन सिद्दीकी, “समझो भारत” राष्ट्रीय समाचार पत्रिका
शहर के सर्वांगीण विकास की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए नगर पालिका परिषद् शामली की बोर्ड बैठक आज पालिका सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष श्री अरविन्द संगल ने की, जबकि संचालन का कार्यभार कार्यवाहक अधिशासी अधिकारी श्री योगेश कुमार ने संभाला। बैठक में 25 में से 24 सभासदों की उपस्थिति रही, जिससे स्पष्ट है कि शहर के विकास को लेकर सभी जनप्रतिनिधि एकजुट हैं।
बैठक की शुरुआत प्रधानमंत्री एवं वित्त मंत्री के समर्थन में प्रस्ताव पारित कर “विकसित भारत – विकसित उत्तर प्रदेश” के लक्ष्य को साकार करने का संकल्प लेकर की गई। कार्यवाहक अधिशासी अधिकारी ने अप्रैल से सितम्बर 2025 तक की आय-व्यय रिपोर्ट प्रस्तुत की — जिसमें नगर पालिका की आय ₹18.93 करोड़ और व्यय ₹15.24 करोड़ दर्ज किया गया। यह प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित हुआ।🌳 “नमो पार्क” बनेगा शहर का नया आकर्षण केंद्र
बैठक का सबसे उल्लेखनीय प्रस्ताव रहा “नमो पार्क” का निर्माण।भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष श्री तेजेन्द्र निर्वाल द्वारा रखा गया यह प्रस्ताव, वी.वी. डिग्री कॉलेज के समीप पालिका की खाली भूमि पर पार्क के रूप में विकसित किया जाएगा।
यह पार्क शहर के बच्चों, युवाओं और बुजुर्गों के लिए एक नया मनोरंजन स्थल बनेगा। सदन ने इसे करतल ध्वनि से सर्वसम्मति से मंजूरी दी।
💧 शहर के आठ प्रमुख स्थानों पर वाटर फाउंटेन
शहर की खूबसूरती और पर्यटन दृष्टि से एक और अहम निर्णय लिया गया —शहर के आठ प्रमुख स्थानों पर आधुनिक वाटर फाउंटेन लगाने का प्रस्ताव पारित किया गया। इससे शामली का सौंदर्य और नागरिक गर्व दोनों बढ़ेंगे।
🏗️ नौ करोड़ के विकास कार्यों को मिली मंजूरी
बैठक में कुल ₹9 करोड़ के विकास कार्यों को स्वीकृति दी गई।
प्रत्येक वार्ड में ₹20 से ₹30 लाख तक के कार्यों को मंजूरी मिली।
सफाई व्यवस्था को मज़बूत करने के लिए नए 25 रेहड़े, सफाई उपकरण, कली-चूना की खरीद और ई-रिक्शा चार्जिंग स्टेशन के प्रस्तावों को भी पास किया गया।
📚 डिजिटल लाइब्रेरी और नागरिक मुद्दों पर चर्चा
- वार्ड 08 रामसागर में पालिका की दुकानों के ऊपर बालिकाओं के लिए डिजीटल लाइब्रेरी बनाने का प्रस्ताव पास हुआ।
- वार्ड 20 की सभासद श्रीमती बबिता गुप्ता ने अवारा सुअरों और कुत्तों से निजात दिलाने की मांग उठाई।
- वार्ड 05 श्री राजीव गोयल ने दीपावली से पहले पूरे शहर में प्रकाश व्यवस्था को सुदृढ़ करने का प्रस्ताव रखा।
- वार्ड 02 के श्री अजीत निर्वाल और वार्ड 14 के श्री हसीन अंसारी ने नालों की सफाई व स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने का आग्रह किया।
👥 उपस्थित जनप्रतिनिधि व अधिकारी
इस बैठक में प्रमुख रूप सेहाजी साजिद, श्री अजीत निर्वाल, श्रीमती नीरज, श्री अरविन्द खटीक, श्री राजीव गोयल, श्रीमती फिरदोश, श्रीमती सविता, श्री अजय कुमार (बोबी), श्रीमती स्नेह, श्री प्रमोद जांगिड (राजू), श्री आशीष गुप्ता, श्रीमती पिंकी, श्री हसीन अंसारी, श्रीमती शाहिदा, श्री अनिल उपाध्याय, श्रीमती शहनाज, श्री तोहिद रहमानी, डॉ. राजेन्द्र संगल, श्रीमती बबिता गुप्ता, श्री धुरेन्द्र सिंह, श्री रामनिवास सैनी, श्री निशीकांत सिंघल, श्री विनोद तोमर, श्री रोबिन गर्ग सहित नगर पालिका के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
💬 निष्कर्ष
शहर के विकास को लेकर यह बोर्ड बैठक न केवल निर्णयात्मक रही बल्कि यह भी स्पष्ट हुआ कि शामली नगर पालिका अब “स्मार्ट सिटी” की दिशा में तेज़ी से आगे बढ़ने को तैयार है।
“नमो पार्क” और “वाटर फाउंटेन” जैसे निर्णय नागरिक जीवन में सौंदर्य, सुविधा और सामुदायिक गर्व की नई भावना भरने वाले हैं।
📜 रिपोर्ट: शौकीन सिद्दीकी
“समझो भारत” राष्ट्रीय समाचार पत्रिका
📧 samjhobharat@gmail.com
🌐 www.samjhobharat.com
📞 8010884848
#SamjhoBharat #ShamliNews #NamoPark #WaterFountain #SmartCityShamli #UttarPradeshDevelopment
No comments:
Post a Comment