योगेश प्रमुख के हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर ग्रामीणों ने कोतवाली घेरी

रुड़की।योगेश प्रमुख पर हमले के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर दलित समाज के विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगों कोतवाली का घेराव किया। उन्होंने योगेश को सुरक्षा दिए जाने की मांग भी की। वहीं एसपी देहात ने उन्हें समझाकर शांत किया और कहा कि दो लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है साथ ही आश्वासन दिया कि जल्द अन्य की गिरफ्तारी होगी। 

अंतर्राष्ट्रीय रविदास धाम जनकल्याण ट्रस्ट के अध्यक्ष एवं दलित नेता योगेश प्रमुख पर शुक्रवार शाम कार सवार लोगों ने हमला कर दिया था। यह हमले में योगेश को गंभीर चोटे आई थी और रुड़की में प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें गंभीर स्थिति में हायर सेंटर रेफर किया गया था। मामले को लेकर बीती रात दलित समाज के विभिन्न संगठनों ने कोतवाली घेराव की चेतावनी सोशल मीडिया के माध्यम चली थी।

आज विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में महिलाएं और पुरुष सिविल लाइंस कोतवाली पहुंचे।नेशनल भीम आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लोकेश कटारिया,प्रदेश अध्यक्ष भीम आर्मी जय भीम संगठन के प्रदेश पर प्रभारी दीपक सेठपुर, अध्यक्ष अंकुश शेरवाल एवं सोनू लाठी ने कहा कि इस प्रकार की घटना बेहद निंदनीय है। उन्होंने आरोपियों की गिरफ्तारी, योगेश प्रमुख एवं उनके परिवार को सुरक्षा दिए जाने की मांग की।

 सभी दलित नेताओं ने कहा कि 48 घंटे के अंदर अगर सभी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो समाज के लोग आगे की रणनीति तैयार करेंगे। वहीं कोतवाली पहुंचे लोगों से एसपी देहात शेखर चंद सुयाल ने वार्ता की। उन्होंने बताया कि मामले में अब तक दो लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द ही कर दी जाएगी।

वारदात में इस्तेमाल हुई गाड़ियां पुलिस के कब्जे में आ चुकी है।उन्होंने कहा कि घटना के बाद से ही पुलिस सक्रिय होकर कार्य कर रही है और किसी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।वहीं सुरक्षा दिए जाने की मांग को शासन तक पहुंचाया जायेगा।

 राष्ट्रीय समाचार पत्रिका "समझो भारत" के लिए हरिद्वार उत्तराखण्ड से पत्रकार तसलीम अहमद की रिपोर्ट
#samjhobharat 
8010884848

No comments:

Post a Comment