शामली।
शामली जिले के कैराना कोतवाली क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे इलाके को ग़म और सदमे में डाल दिया है। घरेलू कलह से तंग आकर एक युवक ने अपने चार मासूम बच्चों के साथ यमुना नदी में छलांग लगाकर जान देने का प्रयास किया। घटना से पहले युवक ने एक भावुक सुसाइड वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिससे पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया।
यह दर्दनाक घटना कैराना के मोहल्ला खेलकलां की है। जानकारी के मुताबिक मृतक/लापता युवक का नाम मोहम्मद सलमान (उम्र 29 वर्ष) है, जो पेशे से मजदूर था और दो भाइयों में बड़ा था। सलमान की पत्नी खुशनुमा के साथ लंबे समय से घरेलू विवाद चल रहा था। बताया जा रहा है कि खुशनुमा अक्सर जौला निवासी प्रेमी साबिर के साथ बिना बताए घर से चली जाती थी, जिससे सलमान मानसिक रूप से बेहद परेशान था। तीन दिन पहले पति-पत्नी के बीच एक बार फिर जोरदार झगड़ा हुआ, जिसके बाद खुशनुमा अपने प्रेमी के साथ घर छोड़कर चली गई। इसी तनाव और मानसिक टूटन के बीच सलमान ने अपने चार बच्चों —मेहक (12 वर्ष), इनायशा (8 वर्ष), शिफा (4 वर्ष) और आयान (3 वर्ष) — के साथ यमुना नदी में छलांग लगा दी।
कूदने से पहले सलमान ने एक भावुक वीडियो बनाकर अपनी बहन गुलिस्ता को भेजा।
वीडियो में वह पत्नी की बेवफाई और अपने टूट चुके मन की व्यथा व्यक्त करता दिखाई दे रहा था। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस प्रशासन में खलबली मच गई।सूचना मिलते ही कैराना पुलिस और गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंची और यमुना नदी में तलाश अभियान शुरू कर दिया गया। हालांकि अब तक सलमान और उसके बच्चों का कोई सुराग नहीं लग सका है। नदी का तेज बहाव खोज अभियान में बड़ी चुनौती बना हुआ है।
अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने बताया —
“एक युवक सलमान ने कल दोपहर लगभग 1 बजे एक वीडियो बनाकर अपनी बहन को भेजा था, जिसमें उसने बताया कि उसकी पत्नी किसी के साथ चली गई है और वह अब यमुना पुल से छलांग लगाने जा रहा है। सूचना मिलते ही हमारी टीमें मौके पर पहुंचीं। वर्तमान में प्राइवेट गोताखोर और पुलिस दल तलाश अभियान में जुटे हैं। फिलहाल यह आशंका है कि युवक अपने चारों बच्चों के साथ नदी में कूद गया है।”स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर भारी आक्रोश और शोक का माहौल है। कई लोग महिला की भूमिका की गहन जांच की मांग कर रहे हैं। यह घटना न केवल एक परिवार बल्कि पूरे समाज के लिए गहरी सोच का विषय बन गई है — कि आखिर किन हालातों में एक पिता अपने जिगर के टुकड़ों के साथ ऐसी भयावह कदम उठाने पर मजबूर हो गया।
📰 रिपोर्ट: शौकिन सिद्दीकी
🎥 कैमरा मैन: रामकुमार चौहान
📍 शामली, उत्तर प्रदेश
"समझो भारत" — राष्ट्रीय समाचार पत्रिका
📞 8010884848
🌐 www.samjhobharat.com
✉️ samjhobharat@gmail.com
#SamjhoBharat #KairanaNews #ShamliNews #YamunaTragedy #DomesticViolence #BreakingNews #UttarPradesh #MuzaffarnagarZone #SalmanCase #YamunaSearch #PoliceInvestigation #SadStory
No comments:
Post a Comment