नगीना डाक बंगला के मीटिंग हाल में इंडियन यूथ आर्मी संगठन के विस्तार एवं कार्य की प्रगति को लेकर संगठन के पदाधिकारियों
एवं कार्यकर्ताओं ने मीटिंग की जिसमें मीटिंग की अध्यक्षता एडवोकेट विसवास राव ने की और संचालन रोहित कुमार रवि ने किया मीटिंग में समाज के उत्थान के लिए, जाति पंथ एवं धर्म के भेदभाव को समाप्त करने, युवाओं, महिलाओं, असहायों
को रोजगार एवं सशक्त बनाने को लेकर विचार किया गया। मीटिंग में रोहित कुमार रवि पूर्व विधायक पुत्र नगीना निवासी को राष्ट्रीय महासचिव,आलोक कुमार प्रधान धर्मपुरा निवासी को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष,डेविड कुमार प्रधान पुत्र त्रिलोकवाला को राष्ट्रीय सचिव, गजेंद्र कुमार निवासी ग्राम लकड़ा को राष्ट्रीय सचिव,सुमित पाल भगवानपुर
निवासी को राष्ट्रीय सचिव, मीनाक्षी चौधरी निवासी नगीना को महिला मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष,रोहित कुमार निवासी चमरावाला को राष्ट्रीय सचिव,कुशलपाल निवासी नगीना को
राष्ट्रीय सचिव,अमन कुमार निवासी नगीना को मीडिया प्रभारी, सतीश कुमार निवासी जुलाहापुरा आदि सम्मानित व्यक्तियों को पद देकर फूल मालाओं से राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि मालवा एवं संस्थापक विशवास राव एडवोकेट ने स्वागत कर सम्मानित किया।
@ SAMJHO BHARAT
Nitin Chauhan -7017912134





No comments:
Post a Comment