शामली। सरस्वती शिशु मंदिर, शामली की छात्रा अनन्या मलिक ने भोपाल में आयोजित नेशनल जूडो क्रॉस प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए सिल्वर मेडल जीतकर जिले और अपने गांव खेड़ी करमू का नाम रोशन किया है। छोटी सी उम्र में मिली इस बड़ी उपलब्धि से न केवल परिवार, बल्कि पूरे विद्यालय और क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई है।
जानकारी के अनुसार, कक्षा 6-बी की छात्रा अनन्या ने प्रतियोगिता में उत्कृष्ट खेल कौशल का परिचय देते हुए कई राज्यों की प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को हराया और फाइनल तक का सफर तय किया। उनके प्रदर्शन की सभी ने सराहना की।
अनन्या के पिता जितेंद्र कुमार मलिक, जो उत्तर प्रदेश पुलिस में हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात हैं, उन्होंने कहा कि यह उनके लिए गर्व का पल है। उन्होंने बताया कि अनन्या बचपन से ही खेलों में विशेष रुचि रखती है और जूडो की नियमित प्रैक्टिस करती है। माता-पिता ने हमेशा उसे प्रोत्साहित किया, जिसका परिणाम आज सबके सामने है।
विद्यालय परिवार ने अनन्या की इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। प्रधानाचार्य ने कहा कि अनन्या जैसी प्रतिभाएं न केवल विद्यालय बल्कि पूरे जिले का नाम रोशन कर रही हैं।
वहीं गांव खेड़ी करमू में भी अनन्या की सफलता पर जश्न का माहौल है। ग्रामीणों ने मिठाइयां बांटकर परिवार को बधाई दी। लोगों ने कहा कि गांव की यह बिटिया एक दिन देश का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन करेगी।
अनन्या की यह सफलता इस बात का उदाहरण है कि अगर मेहनत और लगन सच्ची हो तो उम्र कोई बाधा नहीं बनती।
#samjhobharat
8010884848
No comments:
Post a Comment