✍️ रिपोर्ट : शौकीन सिद्दीकी, ब्यूरो चीफ (उत्तर प्रदेश)
पुलिस विभाग को समर्पित पत्रिका — "सलाम खाकी" के लिए विशेष रिपोर्ट
शामली।
जनपद शामली की थाना आदर्शमंडी पुलिस ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि समर्पण, सूझबूझ और सच्चे पुलिसिंग जज़्बे से कोई भी अपराधी क़ानून के शिकंजे से बच नहीं सकता।
पुलिस अधीक्षक श्री एन.पी. सिंह के निर्देशन में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत, प्रभारी निरीक्षक बीनू चौधरी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से 13 चोरी की मोटरसाइकिलें, 02 फर्जी नम्बर प्लेट, 01 तमंचा 315 बोर मय कारतूस, तथा 01 अवैध चाकू बरामद किया है।
🕵️♂️ कैसे चढ़े पुलिस के हत्थे?
जानकारी के अनुसार, मुण्डेट नहर पुल पर संदिग्ध वाहनों की जांच के दौरान पुलिस टीम ने बड़ी सूझबूझ से दोनों अभियुक्तों को तब दबोचा जब वे पुलिस को देखकर भागने लगे।
पूछताछ में दोनों अभियुक्तों — शौकिन्द्र और विशाल — ने स्वीकार किया कि वे जनपद भर में मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं में लिप्त रहे हैं।
उन्होंने खुलासा किया कि वे अस्पतालों, बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन जैसी भीड़भाड़ वाली जगहों से मोटरसाइकिलें चोरी करते थे और उन्हें औने-पौने दामों पर बेच देते थे।
🛵 खेतों से मिली 12 चोरी की बाइकें
अभियुक्तों की निशानदेही पर पुलिस ने बधैव हाईवे के पास गन्ने के खेत से 12 चोरी की मोटरसाइकिलें और बरामद कीं। इनमें से कई वाहनों के संबंध में अलग-अलग थानों में मुकदमे दर्ज पाए गए हैं।🏅 ईमानदार पुलिसिंग का उदाहरण
इस सराहनीय कार्रवाई के लिए श्रीमान पुलिस अधीक्षक शामली ने प्रभारी निरीक्षक बीनू चौधरी और उनकी टीम को ₹10,000/- का नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है।जनपद शामली में यह एक और मिसाल बन गई है कि जब पुलिस अपनी ड्यूटी को केवल नौकरी नहीं बल्कि जनसेवा का संकल्प मानती है — तो अपराध अपने आप घुटनों पर आ जाता है।
💬 "सलाम खाकी" की भावना में...
सैंकड़ों अक्लमंद मिलते हैं,
काम के लोग चंद मिलते हैं,
जब मुसीबत आती है,
तब "पुलिस" के अलावा,
सबके दरवाजे बंद मिलते हैं..!!
🔰 निष्कर्ष:
थाना आदर्शमंडी पुलिस की यह कार्रवाई न केवल अपराध पर अंकुश लगाने का उदाहरण है, बल्कि यह जनता के विश्वास को भी मजबूत करती है कि जब “खाकी” जागती है — तो अपराधी रातों की नींद खो देते हैं।
📌 "सलाम खाकी" — देश की एकमात्र पत्रिका जो पुलिस विभाग के समर्पण, त्याग और बहादुरी को सलाम करती है।
📍 रिपोर्ट : शौकीन सिद्दीकी, ब्यूरो चीफ (उत्तर प्रदेश)
📞 8010884848 | 🌐 www.salamkhaki.com
📧 salamkhaki@gmail.com
No comments:
Post a Comment