बिड़ौली/झिंझाना। बलवन्ती देवी कन्या इंटर कॉलेज सिकंदरपुर, शामली में प्रबंधक इन्द्रपाल सिंह, निदेशक अंकित तोमर व प्रधानाचार्या रेनू शर्मा ने धाविका आयुषी चौधरी को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। आयुषी ने 16 से 18 अक्टूबर को वारंगल (तेलंगाना) में आयोजित नेशनल एथलेटिक्स प्रतियोगिता में 400 मीटर में गोल्ड तथा 200 मीटर में सिल्वर मेडल जीतकर विद्यालय, माता-पिता व जिले का नाम रोशन किया
कार्यक्रम में उपस्थित छात्राओं ने करतल ध्वनि से आयुषी का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर आयुषी के पिता चौधरी संजय सिंह को माला पहनाकर सम्मानित किया गया तथा उन्होंने विद्यालय के खिलाड़ी बच्चों को पुरस्कृत किया। उन्होंने कहा कि इस उपलब्धि के असली हकदार विद्यालय के प्रबंधक इन्द्रपाल सिंह हैं, जिनके मार्गदर्शन से छात्राओं में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है।
प्रबंधक इन्द्रपाल सिंह ने कहा कि आयुषी में आगे बढ़ने का अदम्य उत्साह है और उसने बताया कि जीवन में सफलता पाने का मूल मंत्र अनुशासन और ब्रह्मचर्य है। कार्यक्रम में सभी अध्यापक-अध्यापिकाओं ने आयुषी का सम्मान कर बधाई दी।
#samjhobharat
8010884848
No comments:
Post a Comment