बिजनौर जिला प्रोबेशन अधिकारी *सौरभ सिंह* जी ने जानकारी देते हुए बताया कि श्रीमती संगीता जैन माननीय सदस्य उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग लखनऊ द्वारा विकास भवन बिजनौर सभागार कक्ष में महिला जनसुनवाई का आयोजन किया गया

 


विकास भवन बिजनौर सभागार में महिला जनसुनवाई का आयोजन 


बिजनौर  जिला प्रोबेशन अधिकारी *सौरभ सिंह* जी ने जानकारी देते हुए बताया कि *श्रीमती संगीता जैन* माननीय सदस्य उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग लखनऊ द्वारा विकास भवन बिजनौर सभागार कक्ष में महिला जनसुनवाई का आयोजन किया गया है ,


महिला जनसुनवाई में लगभग *121* महिलाओं द्वारा प्रतिभाग किया गया है, कार्यक्रम में *21* महिलाओं द्वारा अपने-अपने समस्याओं का प्रार्थना पत्रों के माध्यम से माननीय सदस्य के समक्ष प्रस्तुत किया गया है ,जनसुनवाई में प्राप्त शिकायतों को मा0  सदस्य द्वारा  संबंधित विभाग के अधिकारियों को जल्द से जल्द निस्तारण करने के निर्देश दिए गए हैं,

श्री *सौरभ सिंह* जिला प्रोबेशन अधिकारी,  श्रीमती रविता राठी  डी एम सी , वन स्टॉप से प्रियंका अनामिका HEW आशु सिंह ,  अनीता , शुभम ,महिमा  रूबी गुप्ता द्वारा सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं का अधिक से अधिक महिलाओं एवं बच्चों को लाभ दिलाए जाने की अपेक्षा की गई है ,

सरकारी योजनाओं के पंपलेट वितरण भी किया गया है, माननीय सदस्य द्वारा रसीदपुर गाड़ी में आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया गया व छोटे बच्चों को अन्नप्राशन महिलाओं की गोद भराई , पोषण पंचायत, कार्यक्रम का आयोजन किया गया  जिला अस्पताल निरीक्षण किया गया, थाना कोतवाली शहर का निरीक्षण किया गया,  व अंत में बंदी ग्रह का निरीक्षण भी किया गया कार्यक्रम में ,  महिला थाना बिजनौर ,महिला थाना चांदपुर, जिला कार्यक्रम अधिकारी शीतल वर्मा, अर्थ एवं सांख्यिकी अधिकारी लक्ष्मी देवी, व अन्य विभागों के अधिकारी गण भी मौजूद रहे ।


@ SAMJHO BHARAT 

Nitin Chauhan -7017912134

No comments:

Post a Comment