बांसवाड़ा (राजस्थान)। राजस्थान शिक्षक संघ अंबेडकर, जिला बांसवाड़ा द्वारा जिला स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन का आयोजन हरिदेव जोशी रंगमंच पर किया गया। सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य था – शिक्षा की गुणवत्ता, शिक्षक की भूमिका और उनकी वर्तमान स्थिति पर गहन चर्चा। इस अवसर पर शिक्षकों की मांगों का मांगपत्र भी प्रस्तुत किया गया।
🌿 कार्यक्रम का शुभारंभ
कार्यक्रम की शुरुआत बाबा साहब भीमराव अंबेडकर और बिरसा मुंडा की तस्वीर पर दीप प्रज्वलन और माल्यार्पण के साथ हुई। अतिथियों का स्वागत पगड़ी, माला और दुपट्टा पहनाकर किया गया।अध्यक्षता धनसिंह रावत (पूर्व मंत्री) ने की, जबकि मुख्य अतिथि महेंद्रजीत सिंह मालवीय (पूर्व कैबिनेट मंत्री) रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में रेशम मालवीया (जिला प्रमुख), सुभाष खराड़ी (प्रधान), सोहन जोहरम (प्रदेश महामंत्री), कोदरलाल बुनकर और विट्ठल यादव उपस्थित रहे।
🎤 विचार और संदेश
- जिलाध्यक्ष वालजी अड़ ने स्वागत उद्बोधन देते हुए कहा कि संगठन पिछले 8 वर्षों से शिक्षकों के हित में कार्य कर रहा है और आगे भी हर मांग को सरकार तक पहुंचाएगा।
- जिला महामंत्री मणिलाल यादव ने संगठन को मजबूत बनाने के लिए ब्लॉक अध्यक्षों और कार्यकर्ताओं की सक्रिय भूमिका पर जोर दिया।
- मुख्य अतिथि महेंद्रजीत सिंह मालवीय ने अपने उद्बोधन में कहा:
“शिक्षा में गुणवत्ता लाने के लिए शिक्षक की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण है। राष्ट्र की मजबूती शिक्षक के योगदान पर ही आधारित है।”
- पूर्व मंत्री धनसिंह रावत ने कहा कि संगठन एक ऐसा मंच है, जहां से शिक्षकों की हर मांग सरकार तक पहुंचती है और शिक्षक साथियों को पूरे जोश और होश के साथ कार्य करना चाहिए।
📜 29 सूत्री मांग पत्र प्रस्तुत
सम्मेलन में समस्त ब्लॉक अध्यक्ष और जिला कार्यकारिणी ने 29 सूत्री मांग पत्र मुख्य अतिथि को सौंपा और शीघ्र समाधान की अपेक्षा जताई।🎶 सांस्कृतिक और सामाजिक सहभागिता
- राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, नूतन के छात्र-छात्राओं ने आकर्षक स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया।
- स्काउट-गाइड ने अपनी सेवाएं दीं।
- प्रधानाचार्य संजय गरासिया और कलावती यादव सहित कई शिक्षाविदों ने अपने विचार व्यक्त किए।
🙌 व्यापक उपस्थिति
सम्मेलन में नरेंद्र कुमार पारगी, मांगीलाल कटारा, कांतिलाल यादव, शिवलाल तबियार, लक्ष्मण सिंह मईडा, लालसिंह देवतरा, बापुलाल खराड़ी, रीना पारगी, शबनम शेख, देवेंद्र कतीजा, इंद्रजीत पाल कतीजा, भीमचंद कमोल, बाबूलाल डॉकी, जीतमल खड़िया सहित सैकड़ों शिक्षक साथी मौजूद रहे।कार्यक्रम का संचालन जगदीश चंद्र बामनिया ने किया और आभार डॉ. प्रकाशचंद्र यादव ने जताया।
📌 विशेष रिपोर्ट: रामलाल यादव
📰 “समझो भारत” राष्ट्रीय समाचार पत्रिका
🌐 www.samjhobharat.com | ✉️ samjhobharat@gmail.com
📞 8010884848
No comments:
Post a Comment