हरिद्वार, 29 सितम्बर 2025 – स्वच्छता और स्वास्थ्य को जोड़ने का अनोखा प्रयास आज हरिद्वार में देखने को मिला। आईटीसी मिशन सुनहरा कल, नगर पालिका शिवालिक नगर और मेट्रो हॉस्पिटल, सिडकुल के संयुक्त प्रयास से विश्व हृदय दिवस के अवसर पर स्वच्छ दूतों के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।
🩺 स्वच्छ दूतों के लिए समर्पित स्वास्थ्य सेवा
शिविर में नगर पालिका शिवालिक नगर क्षेत्र में कार्यरत 72 स्वच्छ दूतों की हृदय, रक्तचाप, वजन, ऊँचाई, पेट और सर्वाइकल की जांच निशुल्क की गई। इस पहल का नेतृत्व मेट्रो हॉस्पिटल के हृदय रोग विभागाध्यक्ष डॉ. असद इक़बाल ने किया। विश्व हृदय दिवस का उद्देश्य दुनिया भर में हृदय रोगों के बढ़ते खतरे पर ध्यान आकर्षित करना है। अनियमित जीवनशैली, अस्वास्थ्यकर खानपान और बढ़ता तनाव हृदय रोगों के मुख्य कारण बन रहे हैं। इस वर्ष का संदेश भी यही है—“स्वस्थ हृदय, स्वस्थ जीवन – यही है सच्ची प्रगति की पहचान।” आईटीसी मिशन सुनहरा कल ने इस अवसर को स्वच्छता दूतों की हृदय और समग्र स्वास्थ्य जांच से जोड़ा। यह न केवल उनके स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता को दर्शाता है, बल्कि उन्हें सामाजिक सम्मान और गरिमा भी प्रदान करता है। शिवालिक नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी श्री तारिक खान ने कहा—
"स्वच्छ दूतों की सेवा हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा है। उनके स्वास्थ्य का ख्याल रखना ही सच्चे अर्थों में स्वच्छता को सेवा मानना है। आईटीसी मिशन सुनहरा कल की यह पहल समाज के लिए प्रेरणादायक है।" स्वच्छ दूत अशदुल्ला ने अपनी भावनाएँ साझा करते हुए कहा—
"हम अक्सर समाज में सबसे निचले पायदान पर समझे जाते हैं। लेकिन आज हमारी जांच कर हमें एहसास हुआ कि हमारी भी अहमियत है। यह हमारे लिए गर्व और खुशी का दिन है।" इस आयोजन में भुवनेश्वरी महिला आश्रम, मैजिक बस फाउंडेशन, पीपल टू पीपल हेल्थ फाउंडेशन तथा प्रथम फाउंडेशन ने सक्रिय सहयोग प्रदान किया।
🚩 रैली और जागरूकता
कार्यक्रम की शुरुआत “Run for Heart” वाक और स्वच्छता रैली के साथ हुई। जिलाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। रैली मेट्रो हॉस्पिटल से प्रारंभ होकर आईटीसी लिमिटेड परिसर में समाप्त हुई। पूरे आयोजन का संचालन मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आर.के. सिंह के नेतृत्व में किया गया।आईटीसी मिशन सुनहरा कल के मानव संसाधन प्रमुख श्री अल्ताफ़ हुसैन, डॉक्टर पंत, गिरीश तिवारी, दीनानाथ, और सचिन कांबले सहित अनेक गणमान्य उपस्थित रहे।
✨ संदेश
यह आयोजन केवल स्वास्थ्य शिविर या रैली तक सीमित नहीं था। यह स्वच्छता, स्वास्थ्य और सम्मान—तीनों को जोड़ते हुए यह संदेश देता है कि स्वच्छ समाज की नींव, स्वच्छ दूतों की सेहत और उनका सम्मान है।हरिद्वार से रिपोर्टिंग: ज़मीर आलम, “समझो भारत” राष्ट्रीय समाचार पत्रिका
📞 8010884848 | 🌐 www.samjhobharat.com | ✉️ samjhobharat@gmail.com
No comments:
Post a Comment