मशहूर शायर रियासत अली ताबिश ने अधिकारियों को किया सम्मानित

कैराना। कैराना की सरज़मीं अदब, तहज़ीब और फन की गवाही देती रही है। इसी सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए मशहूर शायर, चित्रकार और अदीब रियासत अली ताबिश ने  अधिकारियों के दफ्तरों में जाकर उन्हें सम्मानित किया।

रियासत अली ताबिश ने उपजिला अधिकारी निधि भारद्वाज, तहसीलदार अर्जुन चौहान और कोतवाली प्रभारी समयपाल अत्री को उनके सराहनीय कारनामों के लिए स्मृति चिन्ह और अपनी तहरीर की किताब पेश की। यह किताब ख़ास तौर पर कैराना की अदबी और तारीखी धरोहर पर मबनी है।

इस मौके पर ताबिश ने कहा कि “साहित्य और फन इंसानियत को जोड़ने का काम करते हैं। जब हुकूमत और इंतज़ामिया भी इसी सोच के साथ कदम बढ़ाए, तो इलाक़े में अमन, तरक़्क़ी और भाईचारे का माहौल मजबूत होता है।”

रियासत अली ताबिश की शायरी और तस्वीरकारी को मुल्क ही नहीं बल्कि बैरून-ए-मुल्क तक शोहरत हासिल है। उन्होंने कहा कि “निधि भारद्वाज, अर्जुन चौहान और समयपाल अत्री जैसे ईमानदार और फरज़शिनास अफसरों की वजह से अवाम का यक़ीन और एतमाद बढ़ता है।”

दफ्तर में इस अजब अंदाज़ से हुए इज़्हार-ए-एहतराम पर अफसरान भी मुतास्सिर नज़र आए। उन्होंने कहा कि “अदब की ऐसी बुलंद शख्सियत से सम्मान हासिल करना हमारे लिए न सिर्फ फख्र है बल्कि और बेहतर खिदमत अंजाम देने का जज़्बा भी देता है।”

कैराना के अदबी हल्क़ों और अकीदतमंदों ने भी ताबिश की इस पहल को क़ाबिले-तारीफ़ बताते हुए कहा कि वह न सिर्फ शायरी और फन के ज़रिये इलाक़े का नाम रोशन कर रहे हैं, बल्कि समाजी सरोकारों में भी अपनी पुरअसर मौजूदगी से नई मिसाल कायम कर रहे हैं। रिपोर्ट - गुलवेज़ आलम कैराना

No comments:

Post a Comment