ऊन तहसील में दर्दनाक हादसा: हाई टेंशन लाइन से टकराई ट्राली, जल उठा ट्रैक्टर और चालक

शामली/ऊन (1 सितम्बर 2025)।

शामली जनपद के ऊन तहसील क्षेत्र में आज तड़के एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया। थाना झिंझाना के टपराना गांव में रेत खाली करते समय ट्रैक्टर-ट्राली ऊपर लटकी हुई हाई टेंशन लाइन से टच हो गई। करंट लगते ही ट्रैक्टर में भीषण आग लग गई और देखते ही देखते ट्रैक्टर पर बैठे चालक सहदेव की मौके पर ही जलकर मौत हो गई। हादसे में एक कुत्ता भी झुलसकर मर गया।

ग्रामीणों के अनुसार, करीब 35 वर्षीय सहदेव पुत्र ईश्वर उपाध्याय, निवासी जमालपुर (थाना झिंझाना) ट्रैक्टर-ट्राली से रेत खाली कर रहे थे। जैसे ही उन्होंने जैक के माध्यम से ट्रॉली को ऊपर उठाया, वह नीचे लटकी हाई टेंशन लाइन से टकरा गई। स्पार्क होते ही ट्रैक्टर आग की लपटों में घिर गया और सहदेव को संभलने का मौका तक नहीं मिला। ग्रामीणों ने दौड़-भाग कर आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन तब तक सहदेव की मौत हो चुकी थी।

हादसे के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र शर्मा ने बताया कि मृतक के परिजनों ने लिखित में दिया है कि यह महज एक हादसा है और वे किसी प्रकार की कानूनी कार्रवाई नहीं चाहते।

गांव के लोगों का कहना है कि हाई टेंशन लाइन पिछले कई वर्षों से लटकी हुई थी, जिसकी सूचना विभाग को बार-बार दी गई थी। लेकिन लापरवाही के चलते कोई सुधार नहीं किया गया। हैरानी की बात यह है कि हादसे के तुरंत बाद ही विद्युत विभाग ने मौके पर पहुंचकर उस लाइन को सही कर दिया। ग्रामीणों ने तंज कसते हुए कहा कि शायद विभाग इस तरह की बड़ी घटना का इंतजार कर रहा था।


✍️ खास रिपोर्ट
शौकीन सिद्दीकी / तल्हा मिर्जा
“समझो भारत” राष्ट्रीय समाचार पत्रिका
📧 [ईमेल]
🌐 [www.samajhobharat.com]


  1. "लटकी लाइन ने ली जान: सहदेव जिंदा जला, हादसे के बाद जागा बिजली विभाग"
  2. "बिजली विभाग की लापरवाही बनी मौत का कारण, हादसे के बाद ही सुधरी हाई टेंशन लाइन"
  3. "ट्रैक्टर-ट्रॉली रेत खाली कर रही थी, हाई टेंशन लाइन से टकराई और छीन ली सहदेव की जिंदगी"
  4. "गांव टपराना में दर्दनाक हादसा: ट्रैक्टर के साथ जिंदा जल उठा चालक, कुत्ता भी मरा"
  5. "वर्षों से लटकी हाई टेंशन लाइन ने ली मासूम जान, हादसे ने खोली विभाग की नींद"


No comments:

Post a Comment