नगर पालिका परिषद शामली में अनुसूचित जाति जनजाति आयोग सदस्य महिपाल वाल्मीकि का भव्य स्वागत, कर्मचारियों ने सौंपा ज्ञापन

शामली।

नगर पालिका परिषद शामली में 3 सितंबर 2025 को एक भव्य स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति जनजाति आयोग के माननीय सदस्य श्री महिपाल वाल्मीकि का नगर पालिका परिषद चेयरमैन श्री अरविंद संगल एवं अधिशासी अधिकारी श्री विनोद कुमार सोलंकी ने मीटिंग हॉल में स्वागत किया।


🎉 कार्यक्रम का आयोजन

समारोह में जिले के कई वरिष्ठ अधिकारी और विभागीय प्रतिनिधि शामिल हुए।

  • तहसीलदार शामली, जलकल विभाग के जेई हर्षित गर्ग, सफाई विभाग लिपिक श्री लक्ष्मण सिंह मौजूद रहे।
  • नगर पालिका परिषद शामली यूनियन एवं स्वायत शासन कर्मचारी संगठन के पदाधिकारी—अध्यक्ष प्रवीण कुमार वाल्मीकि, महासचिव अश्वनी तेश्वर, स्वायत शासन संगठन अध्यक्ष अमित तेश्वर एवं सचिव विनोद निर्वाल की अगुवाई में कार्यक्रम संपन्न हुआ।

कार्यक्रम का संचालन शहर शामली के प्रसिद्ध कवि प्रदीप टांक मायूस ने किया।
समारोह की व्यवस्था में विनोद कुमार कंडेरा, दीपक चंद्रा, अनिल कुमार मेट, आशु अब्बासी सहित कई कर्मचारियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।


👥 कर्मचारी और यूनियनों की भागीदारी

टैक्स विभाग, बिजली विभाग, जल विभाग और सफाई विभाग के सभी कर्मचारी विशेष रूप से उपस्थित रहे। इनमें प्रमुख नाम रहे:
सफाई नायक मनीष गहलोत, वाहन चालक आदेश कुमार सिलेलान, कंप्यूटर ऑपरेटर वसीम मलिक, साजिद अहमद, आशीष कुमार, गजेंद्र बाबू, अरविंद कुमार, जॉनी जनार्दन, मदनपाल दफ्तरी, आजम खान, अमित कुमार बनत, प्रवीण मलिक, विजय कुमार, सचिन कुमार, प्रमोद कुमार कंडेरा

इसके अतिरिक्त नगर पंचायत बनत यूनियन अध्यक्ष अमरपाल मिंटू, ललित कुमार, विनोद भूरा, अकाश पारचा, इकबाल, आरती, सुनीता आदि कर्मचारी भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।


📜 कर्मचारियों की समस्याएँ और ज्ञापन

समारोह के दौरान दोनों यूनियनों की ओर से माननीय सदस्य महिपाल वाल्मीकि को ज्ञापन सौंपा गया। इसमें मुख्यतः—

  • आउटसोर्सिंग एवं संविदा सफाई कर्मचारियों की समस्याएँ
  • पेंशनभोगी कर्मचारियों से संबंधित मुद्दे शामिल रहे।

महिपाल वाल्मीकि ने आश्वासन दिया कि कर्मचारियों की मांगों को गंभीरता से सुना जाएगा और उन्हें उत्तर प्रदेश सरकार तक पहुंचाया जाएगा।


✨ निष्कर्ष

नगर पालिका परिषद शामली का यह कार्यक्रम केवल स्वागत तक सीमित नहीं रहा, बल्कि कर्मचारियों की आवाज़ और समस्याओं को आयोग तक पहुंचाने का भी मंच बना। इस अवसर ने स्थानीय प्रशासन और कर्मचारियों के बीच संवाद को मजबूत किया।


✍️ “समझो भारत” राष्ट्रीय समाचार पत्रिका के लिए शामली, उत्तर प्रदेश से जिला ब्यूरो चीफ शौकीन सिद्दीकी और रिपोर्टर तल्हा मिर्जा की खास रिपोर्ट
📞 8010884848
🌐 www.samjhobharat.com
📧 samjhobharat@gmail.com
#SamjhoBharat #ShamliNews #MahipalValmiki #UPNews


No comments:

Post a Comment