मयंक इलेक्ट्रॉनिक्स में भीषण आग, 15 लाख का नुकसान – समय रहते बड़ा हादसा टला

शामली।

जनपद शामली के प्रमुख बाजार स्थित मयंक इलेक्ट्रॉनिक्स में मंगलवार देर रात अचानक भीषण आग लग गई। प्रारंभिक कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। इस हादसे में दुकान को लगभग 15 लाख रुपये का नुकसान हुआ है।


⚡ कैसे लगी आग?

दुकान के मालिक संजय धीमान ने बताया कि दुकान की देखरेख उनके छोटे भाई राजीव धीमान करते हैं। दुकान का नाम राजीव के बेटे मयंक के नाम पर रखा गया है। देर रात अचानक आग लगने से पूरे इलाके में अफरातफरी मच गई।


🚒 फायर ब्रिगेड की तत्परता

घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियाँ मौके पर पहुंचीं। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
👉 राहत की बात यह रही कि समय रहते कार्रवाई हो गई, जिससे आग आसपास की अन्य दुकानों तक नहीं फैल सकी और बड़ा हादसा टल गया।


💰 नुकसान का अनुमान

हादसे में लाखों रुपये के इलेक्ट्रॉनिक सामान जलकर राख हो गए। प्रारंभिक आकलन के अनुसार लगभग 15 लाख रुपये का नुकसान हुआ है।


🛑 निष्कर्ष

यह हादसा इस बात की याद दिलाता है कि शॉर्ट सर्किट जैसी छोटी लापरवाहियाँ भी बड़े हादसों का कारण बन सकती हैं। समय रहते फायर ब्रिगेड की कार्रवाई ने शहर को एक बड़ी त्रासदी से बचा लिया।


✍️ “समझो भारत” राष्ट्रीय समाचार पत्रिका के लिए शामली से पत्रकार शौकीन सिद्दीकी की खास रिपोर्ट
📧 samjhobharat@gmail.com
🌐 www.samjhobharat.com
#SamjhoBharat #ShamliNews #FireAccident #MayankElectronics


No comments:

Post a Comment