कैराना के खुरगान में भारत स्काउट एंड गाइड कैंप का समापन

कैराना।  क्षेत्र के गांव खुरगान स्थित मदरसा नशरुल उलूम में जमीयत यूथ क्लब की सरपरस्ती में आयोजित भारत स्काउट एंड गाइड प्रवेश कैंप का आज समापन हुआ। तीन रोज़ तक जारी इस कैंप में बच्चों को जिस्मानी वर्जिश, तंदुरुस्ती की अहमियत और समाज सेवा का जज़्बा सिखाया गया।

यूथ क्लब के जिम्मेदारों ने बताया कि इस तंजी़म का मक़सद बच्चों में खिदमत-ए-खल्क़ (लोगों की सेवा), ग़रीबों की मदद और मुल्क के लिए कुर्बानी का जज़्बा पैदा करना है। उनका कहना था कि बीमार या कमज़ोर शख़्स दूसरों की सेवा नहीं कर सकता, इसलिए तंदुरुस्ती ज़िंदगी का सबसे बड़ा असबाब है। कैंप में बच्चों को नशा और बुरी आदतों से दूर रहने की नसीहत भी की गई।

मदरसे के प्रबंधक हज़रत मौलाना मोहम्मद नाज़िम साहब ने बच्चों के लिए तीन दिन तक रहना-खाना और पीने का बेहतरीन इंतज़ाम किया। उन्होंने कहा कि यह ट्रेनिंग बच्चों में नया उत्साह और हौसला पैदा करती है, ताकि वह आने वाले कल में अच्छे समाज सेवक साबित हों।

समापन के मौके पर मौलाना मोहम्मद वासिल अलहुसैनी (कन्वीनर जमीयत यूथ क्लब जिला शामली) ने बच्चों से खिताब करते हुए बताया कि स्काउट एंड गाइड की तरबियत इंसान को मज़बूत, खिदमतगुज़ार और वतनपरस्त बनाती है। इस मौके पर मौलाना मोहम्मद वासिफ (काउंसलर जमीयत यूथ क्लब), मौलाना मोहम्मद तनवीर (स्काउट मास्टर) भी मौजूद रहे।

कार्यक्रम में शरीक होने वालों में मौलाना मोहम्मद शराफ़त, मौलाना जाबिर, हाफिज़ असलम, मास्टर मुस्तकीम, मौलाना इरफान, कारी सदाक़त, हाफिज़ दिलशाद, मास्टर सर्वर, मौलाना असरार और मौलाना मुसय्यब शामिल रहे। आखिर में मौलाना मोहम्मद नाज़िम साहब ने सभी मेहमानों और तलबा का शुक्रिया अदा किया। रिपोर्ट गुलवेज़ आलम कैराना

No comments:

Post a Comment