✨ एलआईसी का 69वां स्थापना दिवस: थानाभवन में बीमा सप्ताह का हुआ शुभारंभ ✨

रिपोर्ट – पंकज उपाध्याय, थानाभवन (शामली)

भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने अपने 69वें स्थापना दिवस पर थानाभवन में बीमा सप्ताह का शुभारंभ धूमधाम से किया। मिनी ऑफिस थानाभवन में आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ थाना प्रभारी निरीक्षक बिजेन्द्र सिंह रावत ने दीप प्रज्वलित कर किया।

इस मौके पर मुख्य अतिथि का स्वागत विनय कुमार ने किया और सम्मानित भी किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए थाना प्रभारी बिजेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि – “जीवन बीमा किसी भी परिवार के सुख-दुख का सच्चा साथी है। यह न केवल जीवन के साथ बल्कि जीवन के बाद भी परिवार की सुरक्षा करता है।”

मिनी ऑफिस संचालक विनय कुमार गौतम ने एलआईसी की नई पॉलिसियों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने युवाओं को ध्यान में रखते हुए पेंशन प्लान, शेयर बाजार आधारित योजनाएं और ‘बीमा श्री’ पॉलिसी के महत्व पर प्रकाश डाला। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि हाल ही में एलआईसी ने एक ही दिन में 5,88,107 पॉलिसियां जारी कर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है, जो जनता के एलआईसी पर अटूट विश्वास को दर्शाता है।

कार्यक्रम के दौरान निगम के लक्ष्य “हर घर बीमा, हर व्यक्ति बीमा” का आह्वान किया गया। समापन पर सभी आगंतुकों को मिष्ठान वितरण किया गया और सभी का आभार जताया गया।

इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष पवन गौतम, जोगिंदर कुमार, विनोद, सुशील सैनी, बाबूराम सैनी, सुशील मलिक, अवनीश शर्मा, धर्मपाल, सुनील कुमार सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

🖊️ समझो भारत राष्ट्रीय समाचार पत्रिका के लिए
थानाभवन, शामली (उ.प्र.) से
पत्रकार पंकज उपाध्याय
📞 8010884848


No comments:

Post a Comment