बागपत। गुरुवार दोपहर दिल्ली–सहारनपुर नेशनल हाईवे गोलियों की तड़तड़ाहट से कांप उठा। कार सवार बदमाशों ने फिल्मी अंदाज़ में बाइक सवार युवक को पहले गाड़ी से जोरदार टक्कर मारी और फिर गिरते ही उस पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं। सड़क पर ही खून का फव्वारा फूट पड़ा और युवक की मौके पर मौत हो गई। इस वारदात से हाईवे पर कोहराम मच गया।
कार की टक्कर, फिर गोलियों की बरसात
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि तेज रफ्तार कार ने जानबूझकर बाइक को धक्का मारा। युवक जैसे ही सड़क पर गिरा, बदमाशों ने खिड़की से झांकते हुए गोलियों की बौछार कर दी। तीन गोलियां लगते ही युवक लहूलुहान होकर तड़पता रहा और कुछ ही पलों में उसकी सांस थम गई।
भागते बदमाशों की हवाई फायरिंग से भगदड़
वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर बागपत की ओर फरार हो गए। भागते समय उन्होंने हवाई फायरिंग कर पूरे इलाके में दहशत फैला दी। गोलियों की आवाज सुनकर हाईवे पर गाड़ियों की कतारें रुक गईं और लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर दौड़ पड़े।
पुलिस-प्रशासन में हड़कंप
खबर मिलते ही एसपी समेत भारी पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचा। शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पड़ताल शुरू की। शुरुआती जांच में पुष्टि हुई कि युवक को तीन गोलियां लगी हैं। पुलिस अधिकारियों ने हाईवे पर चेकिंग और नाकेबंदी सख्त कर दी है।
सीसीटीवी खंगाले जा रहे, टीमें दबिश पर
पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगालने शुरू कर दिए हैं। बदमाशों की गाड़ी और नंबर प्लेट के बारे में सुराग जुटाने की कोशिश की जा रही है। कई टीमें दबिश पर भेजी गई हैं और हर संदिग्ध वाहन की सघन चेकिंग हो रही है।
मृतक की पहचान अंकुश निवासी बाघु के रूप में
ताजा जानकारी के मुताबिक मृतक की पहचान अंकुश निवासी बाघु गांव के रूप में हुई है। यह वारदात पुरानी रंजिश से जुड़ी मानी जा रही है। कुछ दिन पहले बाघु गांव के विपिन उर्फ गोधू की हत्या हुई थी। उसी मामले में अंकुश का भाई भूरा पुलिस मुठभेड़ के बाद जेल भेजा गया था। आशंका जताई जा रही है कि उसी हत्याकांड की कड़ी में अंकुश की गोली मारकर हत्या की गई है।
इलाके में तनाव और दहशत
दिनदहाड़े गोलियों की गूंज और खून से सना हाईवे देख लोगों के रोंगटे खड़े हो गए। पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही बदमाशों की गिरफ्तारी कर सच सामने लाया जाएगा। रिपोर्ट - गुलवेज़ आलम कैराना
#samjhobharat
8010884848
No comments:
Post a Comment