शामली। तहसील ऊन क्षेत्र के ग्राम केरटू में ग्रामीणों ने ग्राम समाज की बंजर भूमि पर अवैध कब्जे का गंभीर आरोप लगाते हुए अपर जिलाधिकारी शामली को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों का कहना है कि भूमाफियाओं ने ग्राम प्रधान और हल्का लेखपाल की मिलीभगत से ग्राम समाज की भूमि खसरा संख्या 460 में से लगभग 35 फिट भूमि पर कब्जा कर दुकानों के निर्माण के लिए नींव भरना शुरू कर दिया है।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि उक्त भूमि ग्राम समाज की है, जबकि खसरा संख्या 458 व 459 अजय कुमार पुत्र सत्यपाल निवासी तितरवाड़ा और डॉ. प्रशांत अग्रवाल पुत्र सुखमाल चंद निवासी शामली की निजी भूमि है। लेकिन भूमाफिया इन खसरा संख्याओं की आड़ में ग्राम समाज की बंजर भूमि पर प्लॉटिंग कर दुकानों का निर्माण करना चाहते हैं।
ग्रामीणों ने बताया कि जब उन्होंने इस अवैध निर्माण का विरोध किया तो भूमाफियाओं ने साफ कहा कि ग्राम प्रधान और लेखपाल की सहमति से ही यह कार्य किया जा रहा है। इससे ग्रामीणों में भारी रोष है और गाँव में तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न हो गई है।
गौरतलब है कि ग्रामीणों ने पहले भी 2 सितंबर को उपजिलाधिकारी ऊन को प्रार्थना पत्र देकर मामले की शिकायत की थी। हालांकि मौके पर पटवारी और कानूनगो द्वारा की गई पैमाइश को ग्रामीण पक्षपाती और अपूर्ण बता रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि यदि सही तरीके से खैतोनी और सिजरे के अनुसार पैमाइश कराई जाए तो सच्चाई सामने आ जाएगी।
ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि तत्काल राजस्व विभाग को निर्देशित कर ग्राम समाज की बंजर भूमि को कब्जा मुक्त कराया जाए और दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए।
📌 संपूर्ण राजनैतिक समाचार पत्रिका "विधायक दर्पण" के लिए ब्यूरो-चीफ शौकिन सिद्दीकी के साथ कैमरा मैंन रामकुमार चौहान की खास रिपोर्ट
#vidhayakdarpan
📞 8010884848
🌐 www.vidhayakdarpan.com
📧 vidhayakdarpan@gmail.com
No comments:
Post a Comment