आगामी 02 अक्टूबर, 2025 तक संचालित 15 दिवसीय चित्र प्रदर्शनी का विधिवत रूप से फीता काट कर उद्घाटन किया गया।

 


जिला बिजनौर 18 सितम्बर ,2025:- जिले के माननीय प्रभारी मंत्री/राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास और उद्यमशीलता विभाग, उत्तर प्रदेश श्री कपिल देव अग्रवाल द्वारा आज दोपहर 02:00 बजे विकास भवन परिसर, बिजनौर में सूचना एवं जन सर्म्पक विभाग उ0प्र0 के तत्वाधान "सेवा पर्व" विषयक आगामी 02 अक्टूबर, 2025 तक संचालित 15 दिवसीय चित्र प्रदर्शनी का विधिवत रूप से फीता काट कर उद्घाटन किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा मा0 माननीय प्रभारी मंत्री एवं अन्य माननीय अतिथि गणों का बुके देकर स्वागत किया गया। 

इस अवसर पर माननीय जिला पंचायत अध्यक्ष साकेंद्र प्रताप सिंह, विधायक सदर श्रीमती सूचि चौधरी, भाजपा जिला अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौहान, मुख्य विकास अधिकारी पूर्ण बोरा, अपर पुलिस अधीक्षक नगर संजीव वाजपेई, डिप्टी कलेक्टर/ जिला सूचना अधिकारी हर्ष चावला, उपायुक्त एनआरएलएम विरेन्द्र यादव, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी सुश्री लक्ष्मी देवी एवं धर्मवीर सिंह सहित अन्य अधिकारी एवं जन प्रतिनिधि मौजूद थे। 



माननीय प्रभारी मंत्री एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्म दिवस पर उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर आधारित स्थापित चित्र प्रदर्शनी जिसमें उनके जीवन चरित्र से संबंधित महत्वपूर्ण घटनाओं और प्रेरणादाई संघर्षों के चित्रण का गहनता के साथ अवलोकन किया गया। उन्होंने प्रदर्शनी में चित्रों के माध्यम से प्रदर्शित की जाने वाली जानकारियों की सराहना करते हुए कहा कि इसका लाभ आमजन विशेष रूप से युवा वर्ग तथा छात्र-छात्राओं को उपलब्ध कराएं तथा प्रदर्शनी स्थल पर जन कल्याणकारी योजनाओं से आमजन को आच्छादित करने के लिए कैम्पों का आयोजन भी कराएं ताकि आमजन को शासकीय योजनाओं से लाभान्वित होने के साथ-साथ केन्द्र एंव राज्य सरकार द्वारा संचालित कार्यक्रमों, उपलब्धियों, नीतियों की जानकारी भी प्राप्त हो सके। उन्होंने निर्देश दिए कि मा. प्रधानमंत्री जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर आधारित स्थापित चित्र प्रदर्शनी का व्यापक प्रचार-प्रसार कराएं तथा 11वीं एवं 12वीं कक्षा के छात्र व छात्राओं को प्रदर्शनी का अनिवार्य रूप से भ्रमण कराएं ताकि वे प्रधानमंत्री जी के  संघर्षों और प्रेरणादायक कार्यों से परिचित होकर उनसे प्रेरणा लें।


कार्यक्रम के अंत में माननीय प्रभारी मंत्री द्वारा जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी विभाग के तत्वावधान स्थापित स्टाल का भी अवलोकन किया गया। स्टाल पर शासन द्वारा संचालित विकास एवं जन कल्याणकारी योजनाओं एवं सरकार की उपलब्धियों पर आधारित प्रचार सामग्री का वितरण कर आमजन को जानकारी उपलब्ध कराई गई।

@ SAMJHO BHARAT 

Nitin Chauhan -7017912134


No comments:

Post a Comment