बिना टिकट पकड़े गये लोगों की टीटी से झड़प हो गयी l जब इन्हें कार्यालय लाया गया तो वहां युवक ने तोड़फोड़ कर दी.......

यह दृश्य मुंबई के बोरिवली TTE/TC ऑफिस का है। एक महिला चीत्कार कर रो रही है। एक पुरुष CPU और अन्य सामग्री तोड़ रहा है। उसके सर से खून बह रहा है। एक पुरुष शायद TTE है उसका भी कपड़ा फटा हुआ है। गलती किसकी है तत्काल कह पाना मुश्किल है। सोशल मीडिया पर चल रहे मैसेज के अनुसार 2 अगस्त 2025 की 
3 बजे विरार फ़ास्ट लोकल के सेकंड क्लास डिब्बे में दादर से बोरिवली के बीच Dy CTI शमशेर इब्राहिम ने तीन लोगों को बेटिकट पकड़ा। उन्हें TTE/TC ऑफिस में लाया।वहाँ पुरुष वायलेंट हो गया। महिला रो रही है। पुरुष को GRP के सुपुर्द कर दिया गया है..... समझो भारत वायरल वीडियो 

No comments:

Post a Comment