"दहेज की लालसा और दरिंदगी: ब्रेजा गाड़ी की मांग न पूरी होने पर विवाहिता का उत्पीड़न, तमंचे के बल पर ननदोई ने किया दुष्कर्म"

लेखक – पप्पू राणा, विशेष संवाददाता, समझो भारत राष्ट्रीय समाचार पत्रिका

स्थान – गढ़ी पुख्ता, जिला शामली, उत्तर प्रदेश

आज के समाज में जब महिलाएं अंतरिक्ष से लेकर संसद तक अपनी काबिलियत का परचम लहरा रही हैं, तब भी ग्रामीण भारत में एक विवाहिता की इज्जत और जान दहेज की मांग पर दांव पर लगाई जा रही है। ऐसा ही एक हृदय विदारक मामला जनपद शामली के गढ़ी पुख्ता थाना क्षेत्र से सामने आया है, जिसमें एक विवाहिता ने अपने ससुराल वालों पर क्रूरता की सारी सीमाएं लांघने के गंभीर आरोप लगाए हैं।

गांव भैंसवाल निवासी पीड़िता ने पुलिस कार्यालय में दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि उसकी शादी वर्ष 2024 में जनपद मुजफ्फरनगर के अंकित मलिक पुत्र लोकेशपाल मलिक के साथ बड़े धूमधाम से शामली के एक बैंकेट हॉल में संपन्न हुई थी। विवाह में मायके पक्ष ने करीब 25 लाख रुपये खर्च, जिसमें सोने-चांदी के जेवरात, घरेलू सामान और 5 लाख रुपये नकद शामिल थे। लेकिन ससुराल पक्ष शादी में गाड़ी – खासकर ब्रेजा कार – न मिलने से खुश नहीं था।

शादी के कुछ ही समय बाद से ससुरालियों ने विवाहिता पर ब्रेजा गाड़ी लाने का दबाव बनाना शुरू कर दिया। विरोध करने पर उसकी ननदों और ननदोइयों सहित पति व ससुराल पक्ष द्वारा लगातार मारपीट की जाने लगी। उत्पीड़न की पराकाष्ठा तब हुई जब पीड़िता ने आरोप लगाया कि उसके ननदोई अनुज राठी ने तमंचा दिखाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। जब विवाहिता ने यह बात अपने पति व अन्य ससुरालियों को बताई, तो उसके साथ बर्बरता से मारपीट की गई और उसे धमकी दी गई कि यदि उसने किसी से कुछ कहा तो उसे जान से मार दिया जाएगा।

इस बीच पीड़िता ने डायल 112 पर कॉल कर पुलिस से मदद मांगी। पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़िता को उसके मायके पहुंचाया। उसने पुलिस थाने में आरोपियों के खिलाफ तहरीर भी दी, लेकिन प्रारंभ में कोई कार्रवाई नहीं की गई

हारकर पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक (एसपी) से न्याय की गुहार लगाई। एसपी के निर्देश पर गढ़ीपुख्ता थाना पुलिस ने पति अंकित मलिक, ससुर लोकेशपाल, सास शर्मिष्ठा, ननद प्रियंका, प्रीति, रश्मि, ननदोई विपिन फौगाट, इंदूराज उर्फ बिट्टू, अनुज राठी, मुकेश व यशपाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।


न्याय की उम्मीद में पीड़िता

यह मामला न केवल दहेज की लोलुपता की भयंकर तस्वीर पेश करता है, बल्कि यह भी उजागर करता है कि महिलाएं आज भी घरेलू हिंसा और यौन शोषण की शिकार हो रही हैं, वो भी अपने ही घर में। सवाल यह है कि क्या इस विवाहिता को न्याय मिलेगा? क्या आरोपी ससुरालीजनों को कड़ी सजा मिलेगी?

समाज, कानून और प्रशासन – तीनों की यह सामूहिक जिम्मेदारी है कि ऐसे मामलों में त्वरित और निष्पक्ष न्याय सुनिश्चित किया जाए, ताकि अगली बार कोई विवाहिता दहेज, धमकी या दुष्कर्म का शिकार न हो।


📌 रिपोर्ट:
पप्पू राणा,
गढ़ी पुख्ता, जिला शामली, उत्तर प्रदेश
📞 8010884848
✉️ samjhobharat@gmail.com
🌐 www.samjhobharat.com

#samjhobharat #dowrycrime #womanabuse #rape #SPaction #उत्तरप्रदेश #brutality #socialjustice #shamli #muzaffarnagar #ब्रेकिंग_न्यूज #जनजागरण



No comments:

Post a Comment