झिंझाना में हिस्ट्रीशीटर फिरोज ने किया दुष्कर्म, 20 मामलों में है नाम दर्ज

झिंझाना/शामली | संवाददाता - ज़मीर आलम

समझो भारत राष्ट्रीय समाचार पत्रिका

जनपद शामली के झिंझाना क्षेत्र से एक बार फिर मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। स्थानीय मोहल्ला पठानान निवासी एक महिला ने दुष्कर्म का गंभीर आरोप लगाते हुए झिंझाना थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। शनिवार को पीड़िता अपने परिजनों के साथ थाने पहुंची और आरोपी के विरुद्ध लिखित शिकायत दी।

पुलिस ने महिला की तहरीर पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए भारतीय दंड संहिता की धारा 366 (अपहरण) और 333 (लोक सेवक को ड्यूटी से रोकने हेतु गंभीर चोट पहुंचाना) के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया और जांच शुरू की।

रात को छापेमारी कर पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान फिरोज पुत्र अजीम खान के रूप में हुई है, जो मोहल्ला पठानान का निवासी है। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, फिरोज एक कुख्यात अपराधी है और झिंझाना थाने का घोषित हिस्ट्रीशीटर है। उसके खिलाफ सहारनपुर के थाना नकुड, शामली और झिंझाना थानों में कुल 20 आपराधिक मामले पहले से दर्ज हैं।

इस गिरफ्तारी के बाद स्थानीय जनता में कुछ राहत की भावना देखी गई, क्योंकि फिरोज की आपराधिक गतिविधियों से क्षेत्रवासी लंबे समय से भयभीत थे। पुलिस का कहना है कि वह मामले की गहन जांच कर रही है और आरोपी के खिलाफ मजबूत चार्जशीट तैयार की जा रही है।

समाज में इस तरह की घटनाएं न केवल कानून-व्यवस्था की गंभीरता को दर्शाती हैं, बल्कि यह भी संकेत देती हैं कि ऐसे अपराधियों के खिलाफ समय रहते कठोर कार्रवाई न हो तो वे समाज के लिए बड़ा खतरा बन जाते हैं।

समझो भारत राष्ट्रीय समाचार पत्रिका के लिए ज़मीर आलम की खास रिपोर्ट
📞 8010884848
🌐 www.samjhobharat.com
✉️ samjhobharat@gmail.com 



No comments:

Post a Comment