बिजनौर 06 अगस्त, 2025:- जिलाधिकारी श्रीमती जसजीत कौर ने जानकारी देते हुए बताया कि यूसुफपुर बखर तटबंध के ओवर टॉप होने के कारण मालन नदी का पानी
कई गांव जिनमें ग्राम धारूवाला, खजानपुर खादर, काजी वाला, नसरूल्लापुर हफीज, मधुसुदनपुर मसीद, बाकरपुर गढ़ी तथा रावली आदि ग्राम शामिल हैं, में पानी आ गया था
, जिसकी वजह से उक्त गांव में जल भराव की स्थिति उत्पन्न हो गई थी। उन्होंने बताया कि उनके निर्देशों के अनुपालन में यूसुफपुर बखर तटबंध पर अधिशासी अभियंता सिंचाई खंड अफजलगढ़ द्वारा युद्ध स्तर मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि जल्द ही उक्त ग्रामों में जल भराव की समस्या का निदान हो जाएगा।
@ SAMJHO BHARAT
Nitin Chauhan -7017912134
No comments:
Post a Comment