कैराना (शामली)। कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला आलकला में कर्ज विवाद को लेकर एक परिवार पर हमला होने का मामला सामने आया है। पीड़ित का आरोप है कि दबंगों ने घर में घुसकर लाठी-डंडों से मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी।
मोहल्ला आलकला ब्लॉक कॉलोनी निवासी इंतजार पुत्र हुकमदीन ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसने करीब दस माह पूर्व मोहल्ला दरबार खुर्द, बड़ी टंकी के पीछे निवासी आलम व छोटी पत्नी नामालूम से एक लाख रुपये ब्याज पर उधार लिए थे। पीड़ित का आरोप है कि वह अब तक 1,40,000 रुपये लौटा चुका है, लेकिन आरोपित उससे जबरन एक लाख रुपये और मांग रहे हैं।
पीड़ित ने बताया कि 22 अगस्त की शाम करीब 7:45 बजे वह अपनी पत्नी रुबीना और मेहमान शोएब पुत्र अब्बास के साथ घर पर बैठा था। तभी छोटी, आलम, राशिद और काला अपने कई अज्ञात साथियों के साथ वहां पहुंच गए। पीड़ित का आरोप है कि सभी ने घर में घुसते ही गाली-गलौज शुरू कर दी और उस पर हमला कर दिया।
बीच-बचाव करने पर उसकी पत्नी और मेहमान को भी पीटा गया। पीड़ित का आरोप है कि इस दौरान राशिद ने तमंचे की बट उसकी छाती पर मार दी, जिससे वह जमीन पर गिर पड़ा।
चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो आरोपित धमकी देते हुए वहां से भाग गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक आरोपी फरार हो चुके थे।
पीड़ित का कहना है कि उसने न केवल मूल धन चुका दिया है बल्कि 40 हजार रुपये ब्याज भी अदा कर दिया, इसके बावजूद आरोपित दबंगई दिखाकर अतिरिक्त रकम की मांग कर रहे हैं। पीड़ित ने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई और अपने परिवार की सुरक्षा की गुहार लगाई है। समझो भारत राष्ट्रीय समाचार पत्रिका के लिए पत्रकार गुलवेज़ आलम की खास रिपोर्ट
#samjhobharat
8010884848
No comments:
Post a Comment