सभी ब्लॉकों के लोग एमएस फार्म शामली से शुरू होकर मेन बाज़ार और शिव मूर्ति होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंची, जहाँ किसानों ने जोरदार प्रदर्शन किया।
Ceta नहीं चाहिए, अमेरिका का fta नहीं चाहिए,किसानों ने बिजली बिल, गन्ना भुगतान और, आवारा पशुओं की, एम एस पी, बढ़ती विद्युत दर के विरोध,अन्य मुद्दों को लेकर अपनी मांगें उठाईं और जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन शांता प्रधान जिला अध्यक्ष मोहित शर्मा युवा जिलाध्यक्ष, कविता चावला महिला विंग जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में दिया गया।
किसानों ने चेतावनी दी कि यदि उक्त मांगों को एवं समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन और तेज किया जाएगा। भारतीय किसान यूनियन जिंदाबाद।
इस अवसर पर कपिल खाटियान प्रदेश उपाध्यक्ष, मेनपाल चौहान राष्ट्रीय उपाध्यक्ष,कुलदीप पंवार प्रदेश प्रवक्ता, राजेश प्रधान युवा मंडल अध्यक्ष, गौरव चौहान,देवराज पहलवान मंडल प्रवक्ता, मास्टर जाहिद हसन संघटन मंत्री, ब्रह्मपाल नाला मंडल उपाध्यक्ष, बिजेंद्र सैनी मंडल सचिव,पप्पू पंवार जिला सचिव, योगेंद्र पंवार, मुस्तकीम प्रधान
इंतजार प्रधान ब्लॉक अध्यक्ष कैराना, ईनाम उर्फ कालू नगर अध्यक्ष कैराना, रहीस पठान नगर अध्यक्ष कांधला, इमरान मेंबर चौसाना,मिंटू सैनी तहसील अध्यक्ष कैराना, मेहरदीन तित्त्रवांडा, इनाम ,शाहरुख चौधरी कैराना,असजद तोमर हाथछोया, रवि जागलान, इमदादुला नदवी, नवाब अली, अरविन्द खोड़समा, अमरपाल बालियान नगर अध्यक्ष शामली, मुकम्मिल पहलवान, इसराइल, कमलेश चौधरी
आशीष चौधरी, बूटा सिंह प्रधान, मुनशाद खुरगान, पुष्पेंद्र मान, अनुज पंवार भारसी, मुनव्वर, लोकेंद्र उर्फ लोकी, कपिल, नरेश कुमार, मनीष सैनी, सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
तालिब चौधरी मीडिया प्रभारी भाकियू शामली,
समझो भारत राष्ट्रीय समाचार पत्रिका के लिए शामली, उत्तर प्रदेश से पत्रकार शौकीन सिद्दीकी/तल्हा मिर्जा की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment