घटना कैसे हुई?
बताया जा रहा है कि अंकुश कश्यप शुक्रवार को पुराल खरीदने के सिलसिले में केरटू आया था। तभी पुरानी रंजिश के चलते कुछ लोगों ने उसे घेर लिया। युवक ने जान बचाने के लिए एक अन्य वाहन में चढ़ने की कोशिश की, लेकिन आरोपियों ने उसे खींचकर सड़क पर पटक दिया और बेरहमी से पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी। मौके पर ही अंकुश की मौत हो गई।परिजनों का आरोप बनाम पुलिस का बयान
सुबह थाने पहुंचे मृतक के परिजनों ने राजवीर, जयवीर (पुत्र बिह्रम) और राजवीर के बेटे अंकित पर हत्या का आरोप लगाया है। पीड़ित परिवार ने तहरीर भी दी है।वहीं, थाना प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र शर्मा का कहना है कि मृतक ने एक चलती पिकअप में चढ़ने का प्रयास किया, इस दौरान गिरने से उसके सिर के पिछले हिस्से में चोट लगी और इसी वजह से उसकी मौत हुई है।
जांच में जुटी पुलिस
फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की गंभीरता से जांच शुरू कर दी है। आरोपियों की तलाश और सच्चाई की पुष्टि के लिए पुलिस टीम लगातार प्रयास कर रही है।पुलिस बनाम परिजनों के दावे: कहाँ है सच्चाई?
इस घटना में परिजनों और पुलिस के बयान अलग-अलग सामने आ रहे हैं।
- परिजनों का दावा है कि हत्या पुरानी रंजिश में योजनाबद्ध तरीके से की गई है।
- वहीं पुलिस का कहना है कि युवक की मौत दुर्घटनावश वाहन से गिरने पर लगी चोट से हुई है।
✍️ “समझो भारत” राष्ट्रीय समाचार पत्रिका के लिए शामली (उत्तर प्रदेश) से विशेष रिपोर्ट – ब्यूरो-चीफ शौकीन सिद्दीकी, कैमरा मैन रामकुमार चौहान
📞 Mob. 8445000705 | 9927203289
📧 samjhobharat@gmail.com
🌐 www.samjhobharat.com
No comments:
Post a Comment