विद्यालय के ऊपर से गुजर रही हाई-टेंशन तार बनी खतरे की घड़ीबच्चे मौत के साए में पढ़ाई करने को मजबूर

 ज़मीर आलम की विशेष रिपोर्ट, "समझो भारत" राष्ट्रीय समाचार पत्रिका के लिए


अयोध्या:

गोशाईगंज नगर के पश्चिमी छोर, शिक्षा क्षेत्र मया के अंतर्गत स्थित बीना सबीना पूर्व माध्यमिक विद्यालय, काजीपुर गाडर इन दिनों बड़ी समस्या से जूझ रहा है। विद्यालय के ठीक ऊपर से ग्यारह हजार वोल्ट की हाई-टेंशन लाइन गुजर रही है, जिससे यहां पढ़ने वाले बच्चों की जान हर वक्त जोखिम में है।

सैकड़ों छात्र-छात्राएं रोज़ इसी मौत के साए में शिक्षा ग्रहण करने को मजबूर हैं। जरा-सी चूक या तकनीकी खराबी किसी भी समय बड़ा हादसा करा सकती है।


प्रशासन को कई बार दी गई सूचना

विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक एम. ए. इदरीशी ने बताया कि उन्होंने इस गंभीर समस्या से निपटने के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अवनीश कुमार पांडेय को पत्र लिखकर अवगत कराया है।
इससे पहले भी, 16 नवंबर 2024 को तत्कालीन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार राय को पत्र भेजा गया था, लेकिन आज तक इस पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।


स्थानीय लोग भी चिंतित

काजीपुर गाडर निवासी मोहम्मद शफीक “बबलू” ने कहा कि विद्यालय के ऊपर से हाईटेंशन तार गुजरने से हर समय बच्चों और आसपास के लोगों की जान पर खतरा मंडराता रहता है।
सिर्फ स्कूल ही नहीं, बल्कि लगभग दर्जन भर घर भी इसी तार की चपेट में आते हैं, जो स्थिति की भयावहता को और बढ़ाता है।


बच्चों की सुरक्षा पर सवाल

आज जब सरकार और प्रशासन शिक्षा के अधिकार और सुरक्षित वातावरण की बात करता है, तब ऐसे हालात बेहद शर्मनाक हैं। बच्चे खुले खतरे के बीच पढ़ाई करने को मजबूर हैं और अभिभावक रोज़ उन्हें स्कूल भेजते समय अनचाहे डर से जूझते हैं।


मांग: तुरंत हटाई जाए हाई-टेंशन लाइन

प्रभारी प्रधानाध्यापक एम. ए. इदरीशी और ग्रामीणों ने मांग की है कि छात्रहित को ध्यान में रखते हुए तत्काल हाई-टेंशन लाइन को विद्यालय परिसर के ऊपर से हटवाया जाए। ताकि बच्चे सुरक्षित माहौल में अपनी पढ़ाई कर सकें और माता-पिता भी निश्चिंत रह सकें।


📌 यह मुद्दा केवल एक विद्यालय या एक गांव का नहीं है, बल्कि हमारे पूरे शिक्षा तंत्र और प्रशासन की जिम्मेदारी का आईना है। बच्चों की जान से बड़ा कोई भी विकास कार्य नहीं हो सकता। अब देखना यह है कि प्रशासन कब तक नींद से जागेगा और इस जोखिमपूर्ण समस्या का समाधान करेगा।


✍️ ज़मीर आलम
(पत्रकार, अयोध्या, उत्तर प्रदेश)
"समझो भारत" राष्ट्रीय समाचार पत्रिका

📞 8010884848
🌐 www.samjhobharat.com
📧 samjhobharat@gmail.com


No comments:

Post a Comment