मन्ना माजरा के चौधरी सरवर का इंतिक़ाल – इलाक़े में मातम का माहौल

शामली, उत्तर प्रदेश — निहायत ही अफसोस और गहरे दुःख के साथ यह इत्तिला दी जा रही है कि मन्ना माजरा, जिला शामली के सम्मानित और सादगी पसंद शख्स, चौधरी सरवेज प्रधान के बड़े भाई चौधरी सरवर का इंतिक़ाल हो गया है। आज यह दुःखद खबर पूरे गांव और आसपास के इलाक़े में फैलते ही गम का माहौल छा गया। चौधरी सरवर अपनी नेकदिली, मिलनसार स्वभाव और सच्चाई के लिए जाने जाते थे। उन्होंने हमेशा अपने परिवार, रिश्तेदारों और दोस्तों के साथ अदब, तहज़ीब और मोहब्बत से पेश आकर एक मिसाल कायम की। नमाज़-ए-जनाज़ा (जौहर की नमाज़ के बाद) अदा की जाएगी। सभी हजरात से गुज़ारिश है कि जनाजे में शरीक होकर सवाब-ए-दारेन हासिल करें और इस मौके पर परिजनों का हौसला बढ़ाएं। हम इन्ना लिल्लाहि वा इन्ना इलैहि राजिऊन कहते हुए दुआ करते हैं कि अल्लाह पाक मरहूम की मगफिरत फरमाए और उन्हें जन्नत-उल-फिरदौस में जगह अता फरमाए। साथ ही घरवालों को सब्र-ए-जमील अता करे। आमीन।
रिपोर्टर: ज़मीर आलम पत्रकार, समझो भारत राष्ट्रीय समाचार पत्रिका जिला शामली, उत्तर प्रदेश

No comments:

Post a Comment