कुल 66 लोग रक्तदान के लिए पंजीकृत हुए, जिनमें से प्राथमिक स्वास्थ्य जांच के बाद 12 लोग अनफिट पाए गए। अंततः 54 जांबाज़ रक्तवीरों ने 54 यूनिट रक्तदान कर जीवन बचाने का संकल्प पूरा किया।
शिविर का शुभारंभ तहसीलदार कैराना अर्जुन चौहान एवं 58 बार के रक्तदान का रिकॉर्ड रखने वाले शक्ति सिंघल एडवोकेट ने संयुक्त रूप से किया।
शिविर में रोहित बजरंगी, गुरुदास रोहिला, आशीष नामदेव, डॉ. सौरभ गुजराल, साबिर अली, अजय कंसल, आशीष सैनी, प्रदीप गोयल, संजय राजवंशी, शुभम गोयल, नितिन जैन और हर्ष बंसल सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
कार्यक्रम के दौरान रक्तवीरों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। रक्त संग्रहण का कार्य सर्वोदय ब्लड बैंक शामली की टीम — सुपरवाइजर नूतन पांडे, तकनीशियन आस्था, काजल, राशिद और आकाश — ने कुशलता से संपन्न कराया।
इस मौके पर आयोजकों ने कहा कि रक्तदान महादान है और हर स्वस्थ व्यक्ति को समाज की सेवा में आगे आना चाहिए, ताकि किसी ज़रूरतमंद की ज़िंदगी बचाई जा सके। समझो भारत राष्ट्रीय समाचार पत्रिका के लिए शामली, उत्तर प्रदेश से पत्रकार गुलवेज आलम की रिपोर्ट
#samjhobharat
8010884848
www.samjhobharat.com
samjhobharat@gmail.com
No comments:
Post a Comment