मया-बाज़ार (अयोध्या), उत्तर प्रदेश।
स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर बीना सबीना पूर्व माध्यमिक विद्यालय गोशाईगंज में आज देशभक्ति और उत्साह का माहौल देखने को मिला। विद्यालय में 79वें स्वतंत्रता दिवस (आजादी का अमृत महोत्सव) के उपलक्ष्य में प्रभारी प्रधानाध्यक एम.ए. इदरीशी ने ध्वजारोहण किया और तिरंगे को सम्मानपूर्वक फहराया।
ध्वजारोहण के बाद प्रधानाध्यक ने उपस्थित सभी छात्रों और विद्यालय परिवार को देश की आज़ादी की लड़ाई में शहीद हुए वीर सपूतों और महापुरुषों के बलिदान के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आज़ादी की प्राप्ति आसान नहीं थी और इसके लिए हमारे पूर्वजों ने अपार साहस और बलिदान किया।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति
इस अवसर पर विद्यालय में विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। छात्रों ने देशभक्ति गीत, कविताएं और नाट्य प्रस्तुतियां देकर सभी का मन मोह लिया। विद्यालय परिवार के अनुशासित शिक्षक और कर्मचारी इस कार्यक्रम में सक्रिय रूप से शामिल रहे।
इस कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित रहे:
- मास्टर राहत अली सलमानी, कुलसुम बानों, चन्द्रशेखर इन्टर कॉलेज गौहनियाँ बन्दनपुर के प्रबंधक रामतिलक शर्मा,
- विनय कुमार, संदीप तिवारी, रामप्रकाश सिंह,
- शिक्षिकाएँ रेशमा बानों, रुख्सार बानों, मनीषा, शमा बानों, हुसैना बानों, गौशिया बानों, शबीहा खातून,
- और विद्यालय परिवार के सभी शिक्षक, कर्मचारी एवं छात्र उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों में देशभक्ति की भावना, अनुशासन और राष्ट्र के प्रति कर्तव्य का महत्व समझाना था। इस अवसर पर सभी ने मिलकर शहीदों को नमन किया और तिरंगे के प्रति सम्मान प्रकट किया।
✍️ समझो भारत राष्ट्रीय समाचार पत्रिका के लिए उत्तर प्रदेश डेस्क से
रिपोर्टर: ज़मीर आलम
📩 samjhobharat@gmail.com
🌐 www.samjhobharat.com
📞 8010884848
#samjhobharat
No comments:
Post a Comment