📸 कैमरामैन: रामकुमार चौहान
📞 संपर्क: 8010884848
🌐 www.samjhobharat.com | 📧 samjhobharat@gmail.com
#SamjhoBharat
🔔 "हर-हर महादेव" के जयघोष से गूंज उठा शामली का माहौल, भक्ति की अनुभूति से सराबोर हुआ नगर
शामली जनपद में बाबा महाकाल सेवा मंडल ट्रस्ट (रजि.) के तत्वावधान में एक अत्यंत भव्य और दिव्य महाआरती कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें श्रद्धा, उत्साह और एकजुटता का अनुपम संगम देखने को मिला। यह आयोजन न केवल धार्मिक महत्व रखता है, बल्कि सामाजिक सौहार्द और जन-एकता का प्रतीक बनकर उभरा।🕉️ आरंभ महाआरती से, समापन भक्तिभाव और प्रसाद वितरण से
कार्यक्रम की शुरुआत बाबा महाकाल जी की महाआरती से हुई। दीपों की लौ, घंटियों की गूंज, भजनों की मधुरता और भक्तों के जयकारों से पूरा परिसर शिवमय हो गया। बड़ी संख्या में श्रद्धालुजन व गणमान्य अतिथि इस पावन क्षण के साक्षी बने।महाआरती के बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें उपस्थित भक्तों ने भक्ति भाव के साथ प्रसाद ग्रहण किया। इस आयोजन ने श्रद्धा और सेवा की भारतीय परंपरा को जीवंत रूप में प्रस्तुत किया।
🌟 विशिष्ट अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति
इस दिव्य आयोजन में अनेक सम्माननीय नागरिकों एवं सामाजिक हस्तियों ने भाग लेकर आयोजन की शोभा बढ़ाई। विशेष रूप से उपस्थित रहे: 🔸 राजेश्वर बंसल, प्रतीक गर्ग, राहुल तायल, सुमित बंसल, विवेक मलिक, विवेक प्रेमी, राजेश बंसल सहित कई प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता एवं धर्मनिष्ठ जन।🙏 सामाजिक सौहार्द की अनूठी मिसाल बने श्रद्धालु
इस आयोजन में केवल धार्मिक रस्म अदायगी नहीं हुई, बल्कि समाज के सभी वर्गों के श्रद्धालु एक साथ उपस्थित होकर धार्मिक एकता और सामाजिक समरसता का सजीव उदाहरण बने।उल्लेखनीय उपस्थिति में शामिल रहे:
🔹 अनमोल आनंद गर्ग, अवनीश गर्ग, गौरव गर्ग, संजय स्लेट, विवेक बंसल, निर्भय संगल, रॉबिन गर्ग, राजीव डिक्सन, प्रीति गर्ग, सोनू गुप्ता, सौरभ गर्ग, पारुल, प्रेम अरोड़ा सहित अनेक श्रद्धालुगण।
💐 बाबा महाकाल सेवा मंडल ट्रस्ट ने जताया आभार
बाबा महाकाल सेवा मंडल ट्रस्ट (रजि.) ने आयोजन की सफलता पर समस्त श्रद्धालुओं, सहयोगियों एवं अतिथियों के प्रति हृदय से कृतज्ञता व्यक्त की। ट्रस्ट ने बताया कि ऐसे आयोजन केवल धार्मिक नहीं होते, बल्कि समाज में सकारात्मक ऊर्जा, सामूहिक चेतना और सांस्कृतिक जागरूकता भी फैलाते हैं।📸 भक्ति के रंग में रंगा शामली, मीडिया कवरेज में "समझो भारत" अग्रणी
"समझो भारत राष्ट्रीय समाचार पत्रिका" की टीम ने इस आयोजन की संपूर्ण कवरेज की, जिसमें कैमरामैन रामकुमार चौहान ने हर पल को कैमरे में कैद किया और जिला ब्यूरो-चीफ शौकीन सिद्दीकी ने रिपोर्टिंग के माध्यम से इसे श्रद्धालुजनों तक पहुँचाया।✨ समापन विचार
"जब श्रद्धा सेवा से जुड़ जाती है, तब समाज में भक्ति नहीं, एकता जन्म लेती है।"
बाबा महाकाल सेवा मंडल ट्रस्ट के इस दिव्य आयोजन ने न केवल धर्मप्रेमियों के हृदय को छुआ, बल्कि शामली की पहचान को एक धार्मिक-सांस्कृतिक केंद्र के रूप में और भी सशक्त किया।
📣 आपका सहयोग ही हमारे धर्म और समाज की शक्ति है। ऐसे आयोजनों से जुड़ें, उन्हें सशक्त बनाएं।
✍️ रिपोर्ट: शौकीन सिद्दीकी – जिला ब्यूरो-चीफ (शामली)📸 कैमरामैन: रामकुमार चौहान
📞 www.samjhobharat.com | 📧 samjhobharat@gmail.com
#MahakaalAarti #ShamliNews #SamjhoBharat #BhaktiAurSeva #MahakaalTrust #HinduFestivals #BhavyaAyojan #शामली_समाचार #महाकाल_आरती
No comments:
Post a Comment