मानव तस्करी विरोधी दिवस पर चला जागरूकता अभियान — यात्रियों को दी गई बाल तस्करी से बचाव की जानकारी

✍️ रिपोर्ट: इंतजार हुसैन — समझो भारत राष्ट्रीय समाचार पत्रिका, बदायूं (उ.प्र.)
📞 8010884848 | 📩 samjhibharat@gmail.com | 🌐 www.samjhobharat.com
#samjhobharat


बदायूं |
मानव तस्करी विरोधी दिवस के अवसर पर आज बदायूं रेलवे स्टेशन पर एक जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। यह अभियान "जस्ट राइट फॉर चिल्ड्रन" संस्था के सहयोग से काशी समाज शिक्षा विकास संस्थान द्वारा चलाया गया।

इस मौके पर

रेलवे सुरक्षाबल प्रभारी संदीप कुमार भारती, जीआरपी के समस्त स्टाफ और संस्था के कार्यकर्ताओं ने प्लेटफॉर्म पर यात्रियों को बाल तस्करी के खतरों से आगाह किया और उन्हें बचाव के उपाय बताए।


🚨 अभियान की मुख्य विशेषताएं:

🔸 प्लेटफॉर्म पर मौजूद सभी यात्रियों, ठेला-खोमचा, चाय-पान विक्रेता, टैम्पो चालक आदि को पम्पलेट देकर बाल तस्करी की जानकारी दी गई।
🔸 संस्था सचिव, समन्वयक, प्रोजेक्ट मैनेजर, काउंसलर और अन्य स्टाफ ने मिलकर लोगों से सीधा संवाद किया।
🔸 ट्रेनों के अंदर भी स्टिकर और पम्पलेट चिपकाए गए, ताकि अधिकतम लोगों तक यह संदेश पहुँचे।
🔸 अभियान का उद्देश्य था — "हर यात्री को सजग बनाना, हर बच्चा सुरक्षित बनाना।"


✋ बाल तस्करी के खिलाफ सामूहिक प्रयास

इस अभियान का उद्देश्य सिर्फ जागरूकता नहीं, बल्कि समाज को बाल तस्करी के विरुद्ध सजग और सतर्क बनाना है। रेलवे जैसे सार्वजनिक स्थलों पर ऐसे कार्यक्रम अत्यंत महत्वपूर्ण होते हैं, जहां अक्सर बच्चे तस्करी का शिकार बनते हैं।

संस्था के इस प्रयास की रेलवे प्रशासन और सुरक्षा बलों ने भी खुले दिल से सराहना की और आश्वासन दिया कि ऐसे अभियानों में वह निरंतर सहयोग देते रहेंगे।


📌 "समझो भारत" — जमीनी सरोकारों की सशक्त आवाज़
📍स्थान: बदायूं रेलवे स्टेशन | तिथि: मानव तस्करी विरोधी दिवस 2025
✍️ रिपोर्ट: इंतजार हुसैन


#HumanTraffickingAwareness #ChildSafety #SamjhoBharat #NGOInitiative #BadaunNews #RailwayAwarenessCampaign #JustRightForChildren #StopChildTrafficking #RailwaySecurity #SocialResponsibility

No comments:

Post a Comment