बिड़ौली। सींगरा पंंचायत के जाट फार्म स्थित शिव मंदिर मे गत वर्ष की भांति रविवार शाम को कावड सेवा शिविर की सुरुवात की गई। मिली जानकारी के अनुसार गंगाजल लेकर आ रहे कावडियों की रुहअफजा, ऐनर्जी ड्रिंक्स एवं फल आदि से सेवा की गई।
कांग्रेस नेेता अशवनी शर्मा ने बताया कि मेरठ करनाल नेशनल हाईवे स्थित जाट फार्म के स्टेंड पर भगवान शिव का एक प्राचीन मंदिर है जहां पर आराधना करने वाले सभी भक्तों की मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं।दौरान प्रदीप शर्मा,विशाल तोमर, मनीष तोमर, नितिन शर्मा, बंटी तोमर, पुनीत तोमर,शिव कुमार, अक्षय तोमर आदि समाज सेवी उपस्थित रहे। समझो भारत राष्ट्रीय समाचार पत्रिका से पत्रकार शौकीन सिद्दीकी की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment